— बठिंडा से विधायक अमित रत्न के पीए ने मांगी थी रिश्वत
दी स्टेट हेडलाइंस
चंडीगढ़।
बठिंडा देहाती से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन के पीए रेशम गर्ग को पंजाब विजिलेंस ने 4 लाख रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है।
विधायक अमित रतन के पीए रेशम घर की तरफ से अपने ही विधानसभा हलके में आने वाले गांव घुद्दा की महिला सरपंच से 5 लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। जिसके पश्चात महिला सरपंच के पति ने 4 लाख में सौदा तय किया था। इस रिश्वत के सौदे को तय होने के पश्चात महिला सरपंच की तरफ से पंजाब विजिलेंस के डीजीपी से मुलाकात करते हुए सारी बात को बताया गया था। पंजाब के विजिलेंस डीजीपी के पास शिकायत पहुंचने के पश्चात ट्रैप लगाया गया और महिला सरपंच की तरफ से विधायक अमित रतन के पीए रेशम गर्ग को 4 लाख लेने के लिए बठिंडा में बुलाया गया, जहां पर पंजाब विजिलेंस ने रेशम गर्ग को 4 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।