दी स्टेट हेडलाइंस
कोटकपूरा।
सर्दियाँ का मौसम शुरू हो चूका है और इसके साथ कोहरे (Accident) का कहर भी शुरू हो गया है। शनिवार सुबह धुंध के कारण एक के बाद 6 वाहनों की आपस में टक्कर हो गई है। इस खतरनाक हादसे में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है, गंभीर हालत में घायल हुए लोगो को नजदीकी हस्पताल में दाखिल करवाया गया है, इसमें 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़े :
- Honor 90 Pro Launch Date In India: 200 MP वाला हो रहा है फोन लांच, जानिए कीमत
- Redmi Note 13 Pro 5G Launch Date India: सस्ते दाम में मिलेगा जबरस्त फीचर
- Phone Under 10000: 5G धाकड़ फ़ोन, मिलेगा सिर्फ 10000 से भी कम
- Vivo Y100i 5G Launch Date in India: धांसू फीचर व डिजाईन के साथ हुआ लांच
Accident: धुंध के कारण हुआ ये हादसा-ASI सुखदर्शन शर्मा
मिली जानकारी के अनुसार कोटकपूरा के जैतो रोड पर धुंध होने के कारण सबसे पहले दो वाहनों की आपस में टक्कर हो गई थी जिसके बाद दो बसों समेत कई वाहन आकर इस दोनों वाहनों के टकरा गये। इस हादसे के कारण कई लोग जख्मी हो गए जिनको सिविल हस्पताल में में भर्ती करवाया गया। इस हादसे के कारण एक वियक्ति गंभीर हालत होने के कारण बठिंडा के हस्पताल में रेफेर कर दिया गया है। नजदीक खड़े नत्था सिंह ने बताया कि ये हादसा धुंध के कारण हुआ है। इस मौके पर ASI सुखदर्शन शर्मा ने बताया कि कोहरे के कारण ये हादसा हुआ है जिसमे 2 बस, 1 कार, 2 ट्रेक्टर ट्राली और 2 कैंटर आपस में टकरा गए है। उन्होंने ने कहा कि इस हादसे में 1 वियक्ति को गंभीर बताया जा रहा है और पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।