— बड़े फिल्म बनाने के चक्कर में नहीं किया किरदारों को जस्टिफाई
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
Adipurush Movie Review : आदिपुरुष काफी लंबे इंतजार के पश्चात बड़े पर्दे पर आ चुकी है परंतु रामायण जैसी महान कथा पर बनी इस फिल्म में वह फीलिंग नहीं आ रही है जो कि रामायण जैसे बड़े एपिसोड देखने के समय आम लोगों को आती थी l आदिपुरुष में वीएफएक्स का ज्यादा तड़का होने के चलते श्रद्धाभाव को काफी कम कर दिया गया है। श्रीराम से लेकर हनुमान तक और लक्ष्मण से लेकर रावण तक सभी अपने रोल में उस कदर से नहीं नजर आ रहे हैंl
जैसे की रामायण के किरदार देखने में नजर आते थे हालांकि आदिपुरुष को लेकर हम वह उम्मीद भी नहीं कर सकते हैं क्योंकि सैकड़ों एपिसोड में चलने वाली रामायण को मात्र 3 घंटों में बांधना भी अपने आप में एक बड़ा टास्क था, जिसको लेकर आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राऊत ने काफी कोशिश की है परंतु वह उस तरह की फिल्म नहीं बना पाए हैं जैसे कि यह रामायण द्वारा दर्शकों को बांध कर रखने की क्षमता थी।
Adipurush Movie Review in hindi :वीएफएक्स का तड़का कर रहा है स्वाद खराब
आदिपुरुष में वीएफएक्स का तड़का काफी ज्यादा लगाया गया है l ऐसा नहीं है कि वीएफएक्स एक ही किरदार पर इस्तेमाल किया गया है बल्कि वीएफएक्स तो हर किरदार के साथ जोड़ते हुए उस किरदार को महान बनाने की कोशिश की गई है l इसी कोशिश में आदिपुरुष के डायरेक्टर काफी गलतियां भी करते नजर आ रहे हैं l जिसके चलते हैं यह फिल्म नौजवान पीढ़ी के अलावा 90 दशक से पहले वाले लोगों को पसंद नहीं आने वाली है। वीएफएक्स के तडके के साथ-साथ इस फिल्म में साउंड इफेक्ट्स भी काफी ज्यादा डाले गए हैं जो कि फिल्म को एक अलग ऊंचाई पर पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं परंतु इतने ज्यादा साउंड इफेक्ट्स फिल्म में रामायण जैसी मधुर ध्वनि को धूमिल कर रहे हैं।
यह भी पढ़े :- क्या नारियल पानी रोजाना पीना चाहिए जानिए, इसके फायदे और नुकसान ?
नौजवानों को पसंद आ सकती है आदि पुरुष
देश विदेश में बैठे प्रभास के फैन और आज के नौजवान इस फिल्म को पसंद कर सकते हैं क्योंकि प्रभास की यह एक बड़ी बजट वाली बड़ी फिल्म है l जिसमें वह एक आम इंसान की जगह भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं। हालांकि प्रभास इस फिल्म में भगवान राम के उस किरदार को उस ढंग से नहीं निभा पाए हैं l जिस ढंग से हम लोग उन्हें देखना चाहते हैं क्योंकि प्रभास इस फिल्म में ज्यादा गुस्सा करते नजर आ रहे हैं परंतु यह उनका गुस्सा और दुश्मन को मारने की ताकत आज के नौजवानों के बच्चों को काफी पसंद आने वाली है।
कई अहम किरदार नजर आ रहे हैं गायब
रामायण में काफी ऐसे किरदार है जिनका अलग ढंग से ही अहम रोल रहा है परंतु कम समय में आदि पुरुष को खत्म करने की कोशिश करते हुए अहम किरदारों को भी खत्म कर दिया गया है l आदिपुरुष में आपको रामायण के मुकाबले कई ऐसे किरदार नजर ही नहीं आएंगे, जिनका रामायण में अपना ही अलग व अहम् रोल रहा है l
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l