— एग्रीकल्चर में अपना कैरिएर बनाने की सोच रहे है तो यह खबर आप के लिए है खास
Agri Coaching Chandigarh : अगर आप भी एग्रीकल्चर में अपना कैरिएर बनाने की सोच रहे है तो यह आप के लिए खास है l आज एग्रीकल्चर में काफी ज्यादा स्कोप है परन्तु इसके लिए एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी या कालेज में एडमिशन लेना जरुरी है l इस के लिए आप को टेस्ट की तैयारी करनी पड़ेगी और इसके लिए चंडीगढ़ में कुछ ऐसे संसथान है, जहाँ पर एग्रीकल्चर कोचिंग अच्छी दी जाती है l आप इन में एक किसी एक में जानकारी एडमिशन ले सकते है l Agri Coaching Chandigarh
- 1. Chandigarh Academy – Govt Approved Academy
- 2. Surbhi Academy
- 3. Charlie Academy
- 4. Umasankar Academy
- 5. Aanand Classes
Chandigarh Academy Chandigarh : चंडीगढ़ अकादमी 100% सफलता दर के साथ बीएससी कृषि परीक्षाओं के लिए चंडीगढ़ में प्रचलित प्रतिष्ठान है। यह निश्चित रूप से अपने चुनिंदा वर्ग प्रबंधन कक्षाओं और अध्ययन सामग्री के लिए चंडीगढ़ में सर्वश्रेष्ठ बीएससी कृषि परीक्षा कोचिंग संस्थान के लिए प्रसिद्ध है।
Surbhi Academy Chandigarh : चंडीगढ़ में कृषि के बारे में प्रासंगिक और उत्पादक ज्ञान प्राप्त करने के लिए यह सबसे अच्छे और सबसे अनुशंसित स्थानों में से एक है। उनके पास कृषि पृष्ठभूमि और डिग्री वाले विशेष और अनुभवी प्रशिक्षक हैं।
Charlie Academy Chandigarh : कृषि में बीएससी करने के लिए चार्ली अकादमी सबसे असाधारण विकल्पों में से एक है। यह कृषि कोचिंग संस्थान काफी मान्यता प्राप्त है
Umasankar Academy Chandigarh : यह अकादमी तमिलनाडु में स्थापित है और पूरे भारत में इसकी कई शाखाएँ हैं। उनकी शाखाएँ कई राज्यों में हैं जिनमें अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, दिल्ली, नागपुर, लखनऊ, पुणे, चेन्नई, कानपुर और कई अन्य शामिल हैं।
Aanand Classes Chandigarh : आनंद क्लासेज सभी कृषि कोचिंग कार्यक्रमों के लिए एक पसंदीदा स्टेशन है। सर्वोत्तम प्रशिक्षण कक्षाएं प्रदान करने के अलावा, वे अपनी अकादमी में तैयार अध्ययन सामग्री प्रदान करने के लिए भी जाने जाते हैं।
यह खबर भी पढ़े : Agri Coaching Chandigarh
- Shimla Highway Blocked : सड़क टूटने से खाई में गिरी बस
- पंजाब में Mining Mafia का “खौफ”, गुंडे रहे है अधिकारियों के घरों के बाहर ‘रैकी’
- Liver में दिखे ये संकेत तो हो सकता है डैमेज, डॉक्टर से करे संपर्क
- Liquor Shop for Women: AAP सरकार ने महिलाओं के लिए खोला शराब का ठेका
- Punjab Panchayat Election 2023: सभी पंचायते भंग सरकार ने पंचायत चुनाव को लेकर लिया फैसला
- Punjab Panchayat Election का ऐलान
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l