— Aishwarya Rai Net Worth की मिलेगी आप को मिलने वाली है लेटेस्ट जानकारी
राजेश सचदेवा
दिल्ली/मुंबई l
Aishwarya Rai Net Worth को लेकर आज हर कोई जानना चाहता है और इसको लेकर उत्सुकता भी सभी में जाग रही है कि आखिरकार सुंदरता की रानी और बच्चन परिवार की बहुरानी की सालाना कमाई कितनी ज्यादा है l इस लिए आज आप को इस मामले में काफी जायदा जानकारी मिलने वाली हैl आज हम आप को ऐश्वर्या राये बच्चन के बारे में जानकारी दे रहे है जो कि छोटी उम्र से ही बड़ी उपलब्धियों को हासिल करने लग गयी थी और आज उनका 50वा जन्मदिन भी है l
Abhishek Bachchan से भी ज्यादा कमाती है Aishwarya Rai
ऐश्वर्या राय की कम कमाई अपने पति अभिषेक बच्चन से भी ज्यादा है ऐश्वर्या राय ने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया था तो उसे समय उन्हें मात्र पहली बार 1500 रुपए ही मिले थे जबकि उसके पश्चात धीरे-धीरे आगे बढ़ती गई और वह मिस वर्ल्ड का खिताब तक जितने में सफल हुई जिसके पश्चात उनकी पहचान विश्व भर में उनकी पहचान बन गई थी। बताया जाता है कि इसके पश्चात बॉलीवुड में उनकी एंट्री होने के चलते उनकी कमाई बहुत ज्यादा बढ़ गई थी और इस समय भी कमाई के मामले में वह अपने पति अभिषेक बच्चन से भी आगे चल रहे हैं हालांकि दोनों की तरफ से अपनी कमाई का कुल खुलासा नहीं किया गया है परंतु इतना जरूर है कि उनकी नेटवर्थ अभिषेक बच्चन से ज्यादा है।
12 करोड़ पर तक फिल्म का लेती है ऐश्वर्या
बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय ने अपने फ़िल्मी करियर के दौरान एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है जिसमें जोधा अकबर मोहब्बतें देवदास बड़े स्तर पर शामिल है। हालांकि ऐश्वर्या राय के फिल्मी सफर के दौरान काफी फिल्में फ्लॉप भी हुई है परंतु फिर भी उनकी फीस में कोई ज्यादा कटौती नहीं आई है आज भी ऐश्वर्या राय अपनी एक फिल्म के लिए 12 से 15 करोड रुपए तक ले लेती है।
कई बड़ी कंपनियों की ब्रांड एंबेसडर है ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय की कमाई सिर्फ फिल्मों से ही नहीं बल्कि कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर से भी आ रही है। ऐश्वर्या राय जिन कंपनियों की ब्रांड एंबेसडर हैं उन कंपनियों से उनके द्वारा करोड़ों रुपए में सालाना फीस ली जा रही है इसके साथ ही वह कई कंपनियों की सिर्फ इश्तिहार ही करती हैं उससे भी उन्हें करोड़ों रुपए में सालाना कमाई हो जाती है जिस कारण उनकी नेटवर्थ में काफी ज्यादा उछाल देता है।
यह भी पढ़े :
- Honda Bike Diwali Offer: Honda ने दी ऑफर, इस गाड़ी पर मिल रही भारी छुट
- Bajaj Pulsar 125: इस दिवाली दे अपनो को तोहफा, खास EMI प्लान के साथ
- Royal Enfield Classic 350 लेना हुआ आसान, कुछ पैसो में होगा आपका
- Tata Avinya ev ऐसी कार, लांच होते ही मचा देगी तहलका
बड़ी गाड़ियों की शौकीन है ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमने और उन्हें अपने पास रखना उनके शोक में से एक शौक शामिल है। ऐश्वर्या राय कार कलेक्शन में काफी बड़ी गाड़िया भी शामिल है।
Car Company Name | Car Cost |
Rolls–Royce Ghost | 8 Crore |
Mercedes-Benz S-Class S 350d | 1.6 Crore |
Audi A8 L | 1.58 Crore |
Lexus lx 570 | 2.8 Crore |
Mercedes-Benz | Approx 2 Crore |