सलमान खान की फिल्म से पहले किया गया YRF SPY UNIVERSE FILM FESTIVAL का ऐलान
राजेश सचदेवा
मुंबई l
YRF SPY UNIVERSE FILM FESTIVAL : सलमान खान की TIGER 3 फिल्म के आने से पहले ही इस पहले फिल्म फेस्टिवल का ऐलान कर दिया गया है। टाइगर 3 फिल्म का भारत और भारत से बाहर पिछले काफी समय से इंतजार किया जा रहा है क्योंकि सलमान खान की सुपर डुपर हिट फिल्मों में से टाइगर फ्रेंचाइजी अपने आप में ही एक बड़ी फिल्म फ्रेंचाइजी बन चुकी है। YRF की तरफ से यह फिल्म फेस्टिवल देश में पहलीबार करवाया जा रहा है l उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म फेस्टिवल से सलमान खान व उनकी कम्पनी को काफी फायदा भी होगा l
देश में कहाँ होगा यह फेस्टिवल, नही दी गयी है कोई जानकारी
टाइगर 3 देश और देश से बाहर 12 नवंबर को रिलीज होने जा रही है तो उससे पहले इस फिल्म फेस्टिवल (YRF SPY UNIVERSE FILM FESTIVAL) का ऐलान कर दिया गया है l यह फिल्म फेस्टिवल 3 नवंबर से 5 नवंबर तक भारत के अलग-अलग राज्यों के प्रमुख शहरों में होगा। इस फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर को भी जारी कर दिया गया है हालांकि इसमें फेस्टिवल के शहरों या फिर राज्यों के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है परंतु अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह मेट्रो सिटीज में ही होगा।
यहीं पर उम्मीद लगाई जा रही है कि इस फिल्म फेस्टिवल के दौरान सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 का भी प्रचार हो जाएगा। सलमान खान की इस फिल्म को लेकर जल्द ही एडवांस बुकिंग भी शुरू होने जा रही है क्योंकि देशभर में सलमान खान की इस फिल्म को लेकर क्रेज देखने लायक है l
यह भी पढ़े :
- Honda Bike Diwali Offer: Honda ने दी ऑफर, इस गाड़ी पर मिल रही भारी छुट
- Bajaj Pulsar 125: इस दिवाली दे अपनो को तोहफा, खास EMI प्लान के साथ
- Royal Enfield Classic 350 लेना हुआ आसान, कुछ पैसो में होगा आपका
- Tata Avinya ev ऐसी कार, लांच होते ही मचा देगी तहलका