— Amritpal Singh बोला, नही डरता गिरफ्तारी से, अफ़वाह फैलाई जा रही है
दी स्टेट हैडलाइंस
चण्डीगढ़।
Amritpal Singh एक बार फिर से नई वीडियो को लेकर सामने आया है। जिसमें उसके द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को जल्द ही सरबत खालसा बुलाने के लिए गुहार लगाई गई है तो वहीं पर स्पष्ट किया गया है कि वह गिरफ्तारी से नहीं डरता है जबकि उसे भगोडा करार देकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जबकि जल्द ही वह सामने आकर आप लोगों से भी बातचीत करेंगे। अमृतपाल ने अपने इस वीडियो में बोला है कि वह गिरफ्तारी या पुलिस की मार से नहीं डरता है जबकि अभी अफवाह फैलाई जा रही है कि उसने गिरफ्तारी देने से पहले कुछ तीन शर्ते रखी हैं। जिसमें पुलिस थाने में नही मारने की करने की शर्त रखी गई है। इस तरह की उसने किसी भी तरह के शब्द नहीं रखी है और ना ही वह शर्त रखने वाला है।
पुलिस के तसदद ऐसे भी उसे डर नहीं लगता है पुलिस चाहे उसे कुछ मर्जी कर ले। इस वीडियो में अमृतपाल सिंह ने काफी कुछ और भी बोला है।
यह भी पढ़े : पंजाब में भी लगने शुरू हुए मोदी हटाओ देश बचाओ पोस्टर
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l