— पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंचा अमृतपाल का मामला, पंजाब सरकार को नोटिस जारी
— बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर की गई मांग
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी हुई है या नहीं हुई है l अब यह मामला ही पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंच चुका है। अमृतपाल सिंह के वकील इमान सिंह खारा की तरफ से पंजाब सरकार पर दोष लगाया गया है कि अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के पश्चात भी पेश नहीं किया जा रहा है। पटीशन में अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को तुरंत शो करने की मांग की गई है।
रविवार को पंजाब हरियाणा के जस्टिस शेखावत की तरफ से घर पर ही सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार को 21 मार्च तक के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है जबकि इस प्रशिक्षण में की गई वारंट अफसर की नियुक्ति की मांग को ठुकरा दिया गया है।
पिछले 24 घंटे से अमृतपाल को ढूंढ रही है पुलिस
पिछले 24 घंटे से पंजाब पुलिस अमृतपाल को पूरे पंजाब में ढूंढ रही है। परंतु अभी तक अमृत पाल सिंह पंजाब पुलिस पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है और फरार चल रहा है। पंजाब पुलिस की तरफ से पंजाब के कई जिलों में लगातार छापेमारी की जा रही है तो ऐसे में अमृत पाल सिंह के वकील का हाई कोर्ट में पेश होकर यह कहना कि अमृत पाल सिंह को गिरफ्तार हो चुका है, इस बात कोई मानने को तैयार नही है। अमृत पाल सिंह व उनके साथियों के खिलाफ अजनाला थाना में मामला दर्ज किया गया है जिसको लेकर ही अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।
Read this also : अमृत पाल की आज होगी गिरफ्तारी, ऑपरेशन अरेस्ट शुरू
यहां बात बताने योग्य है कि पंजाब भर में वारिस पंजाब के मुखी अमृत पाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए शनिवार को छापेमारी की गयी थी परन्तु परंतु अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस की गिरफ्त से भाग गया था जिसके पश्चात उसको पंजाब पुलिस की तरफ से भगोड़ा करार दे दिया गया था l