— धमाके के मामले में सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं अफवाहें
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
Amritsar Blast मामले में अमृतसर कमिश्नर की तरफ से चेतावनी जारी की गई है कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कोई भी किसी तरह की अफवाह ना फैलाएं। दरबार साहब से कुछ ही दूरी पर हुए इस धमाके को लेकर अमृतसर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और जब तक जांच के तथ्य सामने नहीं आ जाते तब तक सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की गलत अफवाह ना फैलाई जाए। अमृतसर पुलिस द्वारा इस मामले में शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि बड़े स्तर पर जांच की जा रही है और जांच के तथ्य जल्द ही सामने लाए जाएंगे। परंतु इस मामले में किसी भी तरह की टिप्पणी सोशल मीडिया पर करने से पहले असल तथ्यों की जांच जरूर कर लें।
यहां पर बताने योग्य है कि रविवार सुबह दरबार साहिब से कुछ दूरी पर स्थित अंडर ग्राउंड पार्किंग के पास एक धमाका हुआ था जिसके चलते वहां पर कुछ शीशे टूटने के साथ-साथ कुछ लोगों के जख्मी होने की जानकारी भी मिल रही है। यह धमाका कैसे हुआ और इस धमाके के पीछे क्या कारण है अभी इसके बारे में कोई ज्यादा जानकारी तो नहीं मिल पाई है परंतु इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस के साथ-साथ खुफिया विभाग की टीमें जांच कर रही है। इस मामले में जल्द ही आम जनता के सामने पुलिस द्वारा तथ्य रख दिए जाएंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात बताई जा रही है।