— हमें सब पता है कि क्या जायज है क्या नाजायज है हमें मत समझाएं CM Punjab
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित की तरफ से मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Punjab) को एक और पत्र लिखते मुख्यमंत्री के उस सवाल का जवाब दिया है। जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Punjab) द्वारा राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित पर यह सवाल उठाया गया था कि राज्यपाल को यह भी नहीं पता है कि विधानसभा का बुलाया गया सत्र संविधानिक है या फिर गैर संविधानिक है। मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Punjab) के इस सवाल का जवाब देते हुए राज्यपाल द्वारा कहा गया है कि वह अच्छे ढंग से जानते हैं कि उन्होंने पिछले पत्र में क्या लिखा था।
यह खबर भी पढ़े : विजिलेंस बठिंडा में Manpreet Badal के प्रॉपर्टी खरीद-फरोख्त मामले में जांच
उन्हें यह भी पता है कि विधानसभा का सत्र संविधानिक है या फिर गैर संवैधानिक है उन्होंने तो बस यह बताया था कि इस मामले में वह किसी भी तरह का फैसला लेने से पहले कानूनी सलाह जरूर लेंगे ताकि कल को कोई यह ना कहा जाए कि बिना कानूनी सलाह के ही उन्होंने अपना फैसला सुना दिया है। यह राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित की तरफ से लिखा गया है।
जनाब हमारे पत्रों का कब देंगे वापस जवाब
बनवारीलाल पुरोहित ने अपने इस पत्र में मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Punjab) से यह भी कहा है कि उनके द्वारा लगातार पत्र लिखे जा रहे हैं परंतु मुख्यमंत्री किसी भी पत्र जवाब नहीं दे रहे है। इसलिए अब उन से अनुरोध है कि पुराने सभी पत्र के साथ इस पत्र का भी वह जल्द से जल्द जवाब दें।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l