विजिलेंस बठिंडा में Manpreet Badal के प्रॉपर्टी खरीद-फरोख्त मामले में जांच।
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 24 जुलाई l
पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा नेता Manpreet Badal से विजिलेंस दफ्तर बठिंडा में आज प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त मामले में पूछताछ की जा रही है। इस मामले में शिकायतकर्ता पूर्व विधायक और भाजपा के जिला प्रधान सरूप चंद सिंगला हैं। सिंगला ने आरोप लगाया है कि मनप्रीत बादल ने शहर के पोश एरिया में करोड़ों रुपए की कमर्शियल प्रॉपर्टी को सस्ते दाम में खरीदा और अनाज ढुलाई में घोटाला किया। इस संबंध में सिंगला ने विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा को शिकायत दी है। इसके चलते विजिलेंस बठिंडा ने मनप्रीत बादल को पेश होने के लिए बुलाया है। वहीं, बठिंडा विजिलेंस दफ्तर के बाहर उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता भी जुटे हुए हैं।
सरूप चंद सिंगला ने दावा किया है कि मनप्रीत बादल ने साल 2017 से 2022 तक गेहूं और धान की ढुलाई के लिए अपने ड्राइवर और गनमैन के नाम फर्जी कंपनियां बनाकर सरकारी खजाने को चूना लगाया। जिसके तहत बठिंडा जिले में जमीनों की खरीदारी के लिए राजस्व उपायुक्त सभी सस्ती जमीनों की लिस्ट जारी की जा सके। इससे वे अपने समर्थकों को बेहतर विकल्प उपलब्ध करा सकें।
पॉश एरिया में सस्ते दाम पर प्रॉपर्टी खरीदकर घोटाला का मामला।
इसके साथ ही, मनप्रीत बादल द्वारा जिस प्रॉपर्टी को करोड़ों रुपए की सस्ते दाम पर खरीदा गया था, उस पर कामकाज भी शुरू कर दिया गया था। जो भाजपा के जिला प्रधान सरूप चंद सिंगला ने शिकायत किया है। जिसके चलते विजिलेंस बठिंडा ने मनप्रीत बादल से विजिलेंस पूछताछ के लिए बुलाया है। इस मामले में विजिलेंस दफ्तर बठिंडा के अधिकारी मामले की जांच के लिए तत्पर हैं और जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह खबर भी पढ़े : Gurbani को लाइव प्रसारण करने के लिए ‘SGPC श्री अमृतसर’ वेब चैनल लॉन्च
यह मामला पंजाब राज्य में राजनीतिक कक्षों में बड़ा मुद्दा बन गया है और भाजपा विरोधियों ने इसे खूब उठाया है। भाजपा के जिला प्रधान सरूप चंद सिंगला ने मनप्रीत बादल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और विजिलेंस दफ्तर बठिंडा ने उसके आरोपों की जांच करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही राज्य की राजनीतिक पार्टियों में खलबली है और वे इस मामले की गहराई तक जाना चाहते हैं और संबंधित व्यक्तियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। इससे पंजाब राज्य की सियासत में फिर एक बार खलबली पैदा हो गई है और यह भाजपा के लिए बड़ी चुनौती है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l