— सुनील जाखड़ करेंगे भाजपा में अश्विनी सेखड़ी (Ashwani Sekhri) का स्वागत
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
कांग्रेस पार्टी के दिग्गज लीडर व पूर्व विधायक अश्वनी सेखड़ी (Ashwani Sekhri) कल दोपहर 12:00 बजे भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं इसके लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ द्वारा चंडीगढ़ में समारोह भी रखा गया है जिसमें की अश्विनी सेखड़ी (Ashwani Sekhri) को पार्टी में शामिल करने के पश्चात मौके पर ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी।
Read This Also :- पंजाब के राजयपाल ने लिखा भगवंत मान को एक और पत्र
अश्विनी सेखड़ी कांग्रेस पार्टी में विधायक रहने के साथ-साथ पार्टी की प्रमुख लीडरशिप में भी शामिल थे परंतु पिछले काफी समय से अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे अश्विनी सेखड़ी (Ashwani Sekhri) ने कुछ दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का फैसला किया था जिसके पश्चात से वह लगातार भारतीय जनता पार्टी के लीडरों के संपर्क में थे। अश्विनी सेखड़ी ने गत दिनों दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के पास जाकर मुलाकात भी की थी उस मुलाकात के पश्चात ही साफ हो गया था कि अश्विनी सेखड़ी (Ashwani Sekhri) जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे। इस मुलाकात के मद्देनजर ही कांग्रेस पार्टी ने अश्विनी सेखड़ी को पार्टी से निष्कासित कर दिया था ताकि पार्टी को छोड़ने का फैसला अश्वनी सेखड़ी खुद लेने की जगह पार्टी ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दे।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l