DSP Gurmeet Singh ने ETT टीचरों पर मनसा में बरसाई थी लाठिया
दी स्टेट हेडलाइंस
पंजाब।
पंजाब में कांग्रेस सरकार में तत्कालीन CM चरणजीत सिंह चन्नी के समय मानसा में बेरोजगार ETT टीचर जब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर रहे थे (DSP Gurmeet Singh) तो उस समय टीचरों पर खूब लाठिया बरसाई गई और टीचरों को भगा भगा कर पीटा गया था। उस समय लाठिया बरसाने बाले DSP गुरमीत सिंह अब उन्ही टीचरों से माफ़ी मांग रहे है। टीचरों के आगे माफ़ी के लिए गिदगिड़ा रहा है और कह रहा है कि मजिस्ट्रेट जांच से बचा लो और फाइल बंद करवा दो।
यह खबर भी पढ़े :
- india vs ireland : इंडिया टीम उतरी प्रेक्टिस पर, देखे वीडियो
- School Holiday : डिप्टी कमिश्नर के आदेश बंद रखें स्कूल
- Satta King : देश भर में लगता है सट्टा, लाखों कमाते है लोग
- Bhakra Dam: बाढ़ की स्थिति को देखते हुए CM मान का ट्वीट
- Himachal Landslide: भारी बारिश के कारन घर गिरे, 2 की मौत
टीचरों के आगे माफ़ी मांगने वाले DSP गुरमीत सिंह की सोशल मीडिया पर फोन की ऑडियो खूब वायरल हो रही है। फोन में DSP एक ETT शिक्षक सुखबीर सिंह को कह रहा है कि उसने ड्यूटी करते वक्त गलती हुई थी मुझे माफ़ कर दो। लाठीचार्ज की मजिस्ट्रेट जांच के कारण उसकी रिटायरमेंट में दिकत हो रही। विभाग उसे हिसाब-किताब नहीं दे रहा है।
DSP गुरमीत सिंह की ऑडियो वायरल
Gurmeet Singh की ऑडियो वायरल होने के बाद उनकी खूब आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर पंजाब पुलिस के अधिकारियों को कर्मचारी कह रहे हैं कि वह इस ऑडियो को सुन लें और सबक लें। DSP गुरमीत सिंह ने ETT टीचरों से कहा कि मुझसे मानसा में ड्यूटी के दौरान गलती हुई थी। इस से में पूरी तरह से टुटा हुआ कहता है की परमात्मा आपको किसी चीज की कमी न रखे। आप मेरे प्रति गुस्सा होंगे इसलिए आप से बात नहीं कर पता था। मैं आप सभी से हाथ जोड़कर क्षमा याचक हूं। इस पर शिक्षक कहता है कि आपने अपना काम किया, हम अपना काम कर रहे थे।
मानसा में बेरोजगार ETT टीचरों पर पुलिस का टूटा था कहर
मानसा में हक मांग रहे बेरोजगार ETT टीचरों पर पुलिस का कहर टूटा था, टीचरों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था। CM सिक्योरिटी में तैनात एक DSP गुरमीत सिंह तो इस कदर तैश में आया था कि बेरहमी से टीचरों को पीटना शुरू कर दिया था। DSP ने सड़क पर टीचरों को पीटा, जब टीचर अरेस्ट कर बस में बैठा दिए तो वह खिड़की से डंडा घुसाकर टीचरों को पीटता रहा।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l