— High Court में अग्रिम जमानत लेने के लिए पहुंचे बरजिंदर सिंह हमदर्द
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब के प्रसिद्ध पंजाबी अखबार अजीत के प्रमुख संपादक व जंग ए आजादी यादगार स्मारक के पूर्व चेयरमैन बरजिंदर सिंह हमदर्द को शक है कि उन्हें किसी भी समय विजिलेंस की तरफ से गिरफ्तार किया जा सकता हैl इसलिए वह अग्रिम जमानत लेने के लिए पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट (High Court) के दरवाजे तक पहुंच चुके हैं। बरजिंदर सिंह हमदर्द द्वारा पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में सीनियर वकीलों के जरिए अग्रिम जमानत की पिटीशन दाखिल कर दी गई हैl जिसकी सुनवाई कल मंगलवार को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट (High Court) में हो सकती है।
बरजिंदर सिंह हमदर्द द्वारा दाखिल की गई पिटिशन के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं मिल रही है परंतु इतना जरूर है कि उन्होंने पंजाब सरकार पर दोष लगाया है कि उन्हें झूठे केस में फंसाने के चलते विजिलेंस को आगे किया गया हैl इसी कारण वह गिरफ्तारी का शक जाहिर करते हुए अग्रिम जमानत लेने के लिए Punjab and Haryana High Court में पहुंचे हैं।
यह भी पढ़े :- अगले 24 घंटे खतरनाक, ध्यान से निकले घर से बाहर
यहां बताने योग्य है कि बरजिंदर सिंह हमदर्द को पंजाब विजिलेंस द्वारा 29 मई सोमवार को पेश होने के लिए जालंधर के एसएसपी दफ्तर में तलब किया गया था जहां पर उनसे जंग ए आजादी स्मारक को लेकर काफी सवाल-जवाब होने थे परन्तु बरजिंदर सिंह हमदर्द ने पेश होने की जगह एक पत्र भेजते हुए आगे की तारीख मांग ली है अभी तक पंजाब विजिलेंस द्वारा बरजिंदर सिंह हमदर्द को अगली तारीख नहीं दी गई है, परंतु उससे पहले ही वह अग्रिम जमानत लेने के लिए कोशिश में लग चुके हैं। इस लिए ही उन्होंने चंडीगढ़ के सीनियर वकील करते हुए High Court में पिटीशन दाखिल की है l
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l