— भगवंत मान की चितावनी, लिया जायेगा एक एक पैसे का हिसाब किताब
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़
कोई हमदर्द हो या फिर कोई सिरदर्द हो हर किसी को बेपर्दा किया जाएगा। 200 करोड़ का हिसाब किताब किसी भी हालत में लिया जाएगा। यह मीडिया पर हमला कैसे हो सकता है ? क्योंकि शहीदों की यादगार जंग-ए-आजादी नाम की बिल्डिंग को बनाने के लिए कुछ लोगों ने पैसा जमकर खाया है, ऐसे लोगों को छोड़ा नहीं जा सकता है। यह ऐलान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा ट्वीट करते हुए किया गया है।
Read This Also :- मैं किसी को भी नहीं बख्शूंगा, यहां तक कि मेरे करीबी रिश्तेदार को भी नही : भगवंत मान
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अपने ट्वीट में लिखा कि शहीदों की यादगार जंग-ए-आजादी नाम की एक बिल्डिंग बनाने के लिए लोगों के पैसे का गलत इस्तेमाल करने के संबंध में विजिलेंस जांच के दौरान कुछ रसूखदार लोगों को बुलाया जा रहा है, तो यह मीडिया पर हमला कैसे हो गया ? जनाब 200 करोड़ का हिसाब किताब है ? क्या पैसा मीडिया के नाम पर जारी हुआ था ? इससे अखबार का क्या लेना देना है ? “हमदर्दों” के पैरों में पड़कर अपने “राज” छुपाने वाले कोई और होंगे l मैं पंजाब के लोगों का एक-एक पैसे का हिसाब लूंगा चाहे, कोई हमदर्द हो चाहे कोई सिरदर्द हो, चाहे कोई भी बेदर्द हो, परन्तु यह सभी लोग बेपर्दा जरूर होंगे l
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l