Punjab Cabinet Meeting : विधानसभा सत्र को लेकर होगा फैसला
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
Punjab Cabinet Meeting : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा सोमवार को अपने कैबिनेट मंत्रियों की मीटिंग को बुला लिया गया है। सोमवार को इस कैबिनेट मीटिंग में आगामी विधानसभा सेशन के बारे में फैसला लिया जाएगा। पंजाब कैबिनेट की मीटिंग सोमवार को सुबह 11:00 बजे चंडीगढ़ में सिविल सेक्रेटेरिएट में होगी। बताया जा रहा है कि सोमवार को होने वाली इस कैबिनेट की मीटिंग में शीतकालीन सत्र की तारीखों का ऐलान किया जाएगा और यह तारीखे नवम्बर के अंत वाली हो सकती है। Punjab Cabinet Meeting
यहाँ पर यह भी बताने योग्य है कि पंजाब सरकार की तरफ से पिछले महीने अक्तूबर में विधान सभा का 2 दिन सत्र बुलाया था परन्तु राज्यपाल द्वारा उस विधान सभा के सत्र को गैर क़ानूनी करार दिए जाने के चलते पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा उस सत्र को बीच में ही स्थगित करने का फैश्ला कर लिया गया था। ताकि सुप्रीम कोर्ट में जाकर गैरक़ानूनी को क़ानूनी बना कर लाया जा सके। अब सुप्रीम कोर्ट से पंजाब सरकार के पक्ष में काफी कुछ आने के चलते दोबारा विधान सभा का सत्र बुलाने की तैयारी कर ली गयी है। Punjab Cabinet Meeting
विधान सभा सेशन का इन्तजार कर रहा है विपक्ष
पंजाब विधान सभा के इस सेशन का विपक्ष बेसब्री से इन्तजार कर रहा है क्योंकि उनकी तरफ से पंजाब सरकार को घेरने के लिए काफी ज्यादा तैयारी कर रखी है परन्तु अभी तक विधान सभा का कोई पूरा अधिकृत सेशन नही आने के चलते उनको समय नहीं मिल रहा था। अभी शीतकालीन विधान सभा का सत्र की तैयारी को देखते हुए विपक्ष भी तैयारी में जुट गया है ताकि उनके द्वारा सरकार को घेरा जा सके। Punjab Cabinet Meeting
यह भी पढ़े :
- Blood Cancer Warning Signs: अगर आप को भी है इस तरह की प्रॉब्लम तो हो जाइये सावधान
- Coconut Oil for Wrinkles: इसके उपयोग से रातों रात निखर जाएगा चेहरा
- How to Get Black Hair Naturally: कुछ ही मिनटों में होंगे सफ़ेद बाल काले
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।