— स्तौज गांव में परिवार ने रखा हुया है पाठ, गुरु का भी जन्मदिन
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
बनवारी लाल पुरोहित की तरफ से रखेंगे कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान पर मीटिंग में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल नहीं होने जा रहे हैं। चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित की तरफ से करवाई जा रही इस मीटिंग को अचानक रखते हुए कल दोपहर को ही मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास एजेंडा भेजा गया है, जबकि भगवंत मान का पहले से ही वीरवार को सारा दिन संगरूर में ही रहने का प्रोग्राम तय है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान के परिवार की तरफ से अपने गांव स्तौज में पाठ रखा हुआ है, जिसकी आज समाप्त होने जा रही है। इसके साथ ही चीमा गांव में स्थित गुरुद्वारा साहिब में हर साल 16 मार्च को भगवंत मान जाते हैं, क्योंकि इस दिन उनके गुरु का भी जन्मदिन रहता है। इसलिए चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से तय किए गए इस कंप्रेसिव मोबिलिटी प्लान की मीटिंग में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भाग नहीं लेंगे।
अधिकारियों सब भेजा था जा सकता है कोई मंत्री
मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी गैर हाजिरी में अधिकारियों के साथ किसी भी सीनियर मंत्री को भेज सकते हैं। इस संबंध में विचार किया जा रहा है कि यह मीटिंग का एजेन्डा ट्रांसपोर्ट से जुड़ा होने के चलते ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर को भेजने पर विचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : भगवंत मान के आदेश, दोषियों को पकड़कर भेजो जेल
बढ़ते ट्रैफिक को लेकर की जा रही है मीटिंग
ट्राइसिटी में लगातार ट्रैफिक बढ़ रहा है ऐसे में काफी परेशानी का सामना आम लोगों को करना पड़ता है। इसको लेकर कंप्रेसिव मोबिलिटी प्लान बनाया जा रहा है, जिसके तहत चंडीगढ़ मोहाली और पंचकूला को फायदा होगा। इस मीटिंग में मेट्रो प्रोजेक्ट की रूपरेखा के साथ साथ तीनों शहरों की रोड मार्ग फ्रीक्वेंसी और बेहतर बनाने के लिए विचार किया जाएगा।
मनोहर लाल खट्टर दे चुके हैं को अपनी सहमति
इस मीटिंग में शामिल होने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपनी सहमति दे चुके हैं। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ साथ चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने इस मीटिंग में भाग लेना था। इसके साथ दोनों राज्यों व चंडीगढ़ के अधिकारी भी इस मीटिंग में शामिल होंगे।