— लुधियाना के बाद जालंधर में होगी अहम Cabinet Meeting
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा जालंधर को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया गया है l अब पंजाब के कैबिनेट मंत्री चंडीगढ़ में मीटिंग करने की जगह अगली Cabinet Meeting जालंधर में करने जा रहे हैं l जहां पर उनके द्वारा जालंधर में किए जाने वाले विकास कार्यों को मंजूरी देने के साथ-साथ पंजाब के अन्य लटकते आ रहे कार्यों को भी मंजूरी दे दी जाएगी।
मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा खुद ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि सरकार अब आपके द्वार वायदे के मुताबिक पंजाब सरकार की अगली कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) 17 मई को बुधवार को सुबह 10:30 बजे सर्किट हाउस जालंधर में होगी l जिसमें जालंधर साहिब पंजाब के कई विकास कार्यो को मंजूरी देने के साथ-साथ पुराने लटकते आ रहे कई मसलों को हल करने पर विचार किया जाएगा और तुरंत फैसले भी लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री भगवान द्वारा इस ट्वीट करने के पश्चात यह साफ हो गया है कि अब 17 मई को होने वाली Cabinet Meeting चंडीगढ़ जालंधर में होगी और इसके साथ कैबिनेट के सभी मंत्री जालंधर जाएंगे। पंजाब के अधिकारीयों को अभी से ही इस मीटिंग की तैयारी करने के आदेश भी दे दिए गये है क्योकि कैबिनेट मीटिंग के लिए विभागी अमले को भी जाना पड़ता है l
यह भी पढ़े :- क्या नारियल पानी रोजाना पीना चाहिए जानिए, इसके फायदे और नुकसान ?
लुधियाना में हो चुकी है पहले कैबिनेट की मीटिंग
इससे पहले लुधियाना में कैबिनेट की मीटिंग की जा चुकी है और इस मीटिंग में ही मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा ऐलान किया गया था कि अब चंडीगढ़ की जगह कैबिनेट की मीटिंग पंजाब के अलग-अलग जिलों में की जाएगी l लुधियाना में किए इस ऐलान के पश्चात अब जालंधर में दूसरी कैबिनेट की मीटिंग की जा रही है l अब ऐसा लग रहा है कि कैबिनेट की मीटिंग राजधानी चंडीगढ़ की जगह पंजाब के अलग-अलग जिलों में ही होती आएगीl
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l