दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार फिर से जबाब देते हुए बोला कि यहां इलेक्टड की चलेगी ना कि सिलेक्टड की चलेगी। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में चुनी हुई सरकार है और सिलेक्टेड लोक ही काम करेंगे जबकि इलेक्टड तो रोकने की कोशिश करते हैं भगवंत मान ने सीधा इशारा किया कि पंजाब के राज्यपाल सरकार के कामों में टांग अड़ा रहे हैं यहीं पर भगवंतम मान ने कहा कि कि जिस कानून का हवाला वह दे रहे हैं उस कानून के तरीके उन्हें भी आते हैं।