— बिगड़ रही है स्थिति तो सरकार कर रही है आगे बढ़ाने का विचार
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब सरकार द्वारा पंजाब में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में की गई छुट्टियों के संबंध में आज फिर से समीक्षा की जा रही है। इस दौरान पंजाब के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों की छुट्टियों को आगे बढ़ाया जाने का फैसला किया जा सकता है हालांकि यह फैसला इलाकों तक सीमित किए जाने का विचार किया जा रहा है जिन इलाकों को बाढ़ प्रभावित घोषित कर दिया गया है या फिर बाढ़ आने के चलते वह इलाके बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। मौजूदा स्थिति में पंजाब सरकार सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को खोलने का जोखिम नहीं लेना चाहती है जिस कारण जिस इस मामले में आज उच्च अधिकारी मीटिंग करने के बाद फैसला कर सकते हैं तो मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी इस मामले को लेकर इजाजत ली जाएगी।
Read This Also :- https://thestateheadlines.comcarry-on-jatta-3-is-going-to-join-the-club-of-100-crores/
आज 13 जुलाई तक ही सरकारी स्कूल बंद करने तक के थे आदेश
स्टेट हैडलाइंस के सूत्रों के अनुसार सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को पंजाब भर में अगले कुछ दिन और बंद करने पर विचार किया जा रहा है। अभी तक इन स्कूलों को आज 13 जुलाई तक ही बंद करने तक के आदेश थे वह कल सुबह से पंजाब भर में सरकारी व गैर सरकारी स्कूल खोले जाने का शेड्यूल है परंतु मौजूदा स्थिति को देखते हुए पंजाब सरकार व शिक्षा विभाग किसी भी तरह का जोखिम लेने से पीछे हट रहा है क्योंकि सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छोटे बच्चों की सेहत और जान से किसी भी तरह का जोखिम नहीं लिया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि सरकारी वे गैर सरकारी स्कूलों में अगले 2 दिन और छुट्टी की जा सकती है और शनि व रविवार की छुट्टी के पश्चात सोमवार से स्कूल फिर से शुरू किए जा सकते हैं परंतु इससे पहले स्कूल खोलने का किसी भी तरह का रिस्क सरकार नहीं लेना चाहती है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l