— चीफ सेक्रेटरी दफ्तर में तैयार हो रही है Transfers लिस्ट, आज या कल में जारी हो सकती है लिस्ट
— दूसरी लिस्ट में कई डिप्टी कमिश्नर के भी तबादले होने की उम्मीद
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब में आज बड़े स्तर पर उच्च अधिकारियों के तबादले (Transfers) होने जा रहे हैं l जिसकी शुरुआत डिप्टी कमिश्नर से लेकर चंडीगढ़ बैठे उच्च अधिकारी तक शामिल होंगे। पंजाब के चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा की तरफ से इन तबादलों को करने की एक्सरसाइज को शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि एडिशनल चीफ सेक्रेटरी से लेकर विभागों के सेक्रेटरी का तबादला (Transfers) किया जा रहा है। आज रात या कल शाम तक आने वाली यह लिस्ट काफी ज्यादा लंबी होने के चलते अधिकारियों की तैनाती को लेकर काफी माथापच्ची भी हो रही है l
जिस कारण इसमें काफी समय लग रहा है। पंजाब के एक दर्जन से ज्यादा डिप्टी कमिश्नर को भी इस लिस्ट में शामिल किया जा रहा है परंतु ऐसा हो सकता है कि पहली लिस्ट में सिर्फ उच्च अधिकारियों के ही तबादले किए जाएं जबकि दूसरी लिस्ट में सेक्रेटरी के स्तर अधिकारियों से लेकर डिप्टी कमिश्नर के अधिकारियों की Transfers लिस्ट निकाली जाए।
सुबह से ही लिस्ट को तैयार करने में चल रही है करवाई
पंजाब सिविल सेक्रेटेरिएट के सूत्रों के अनुसार सोमवार सुबह से ही अधिकारियों के तबादले को लेकर चर्चा का दौर शुरू हो गया था। दोपहर तक चीफ सेक्रेटरी दफ्तर में लगातार आईएएस ब्रांच के अधिकारियों से लेकर पर्सनल विभाग के अधिकारी चक्कर लगाते नज़र आ रहे थे। इस दौरान तबादले (Transfers) की लिस्ट को लेकर चर्चा के साथ-साथ उसे तैयार करने की कार्रवाई भी की जा रही हालांकि इस मामले में पंजाब सिविल सेक्रेटेरिएट के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा पुष्टि करने से इंकार कर दिया गया है l
Read This Also :- UCC
बताया जा रहा है कि तबादलों की लिस्ट जारी करने के लिए सरकार भी काफी तेजी से काम कर रही है क्योंकि इस समय आधी दर्जन के करीब विभागों में उच्च अधिकारी नहीं लगे हुए हैं क्योंकि इन विभागों के चार्ज को चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा द्वारा ही छोड़ा गया था ऐसे में इन विभागों को ज्यादा समय खाली नहीं रखा जा सकता है।
रोजाना ब्रेकिंग न्यूज व ताजा ख़बरें पाने के लिए 77175-56441 को अपने whatsaap ग्रुप में शामिल करें
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l