पंजाब के कैबिनेट मंत्री को लेकर कर रहे है कुछ इशारा, देना चाहते है कोई गिफ्ट
दी स्टेटहैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब पूर्व कैबिनेट मंत्री व शिरोमणि अकाली दल के लीडर बिक्रमजीत सिंह मजीठिया द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलने का समय मांगा गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को बिक्रम मजीठिया दिवाली का गिफ्ट देना चाहते हैं हालांकि यह गिफ्ट मिठाई का डब्बा या फिर कोई समान नहीं है बल्कि मुख्यमंत्री की ही कैबिनेट में शामिल एक मंत्री के काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा है। यह काले करनामें क्या है ? अभी तक किसी को कुछ नहीं पता है परंतु पिछले तीन दिनों से बिक्रम मजीठिया यह दावा कर रहे हैं कि उनके पास एक मंत्री के काले कारनामों का चिट्ठा है। जिसे वह खुद मुख्यमंत्री को देना चाहते हैं।
पहले बिक्रम मजीठिया यह खुलासा दिवाली के दिन करना चाहते थे, परंतु दिवाली ना खराब करते हुए उन्होंने दिवाली से अगले दिन मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलने का समय मांगा है। ताकि वह दिवाली के तोहफे के तौर पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री द्वारा किए गए गलत कार्यों की फाइल उन्हें सौंप सके।
आप को देना चाहता हूँ बाक्स, कब देंगे मिलने का समय : बिक्रम मजीठिया
बिक्रम मजीठिया द्वारा ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि मुख्यमंत्री साहब दिवाली तो निकल गई है मुलायम वर्ग ने तो काली दिवाली ही मनाई है परंतु यह आपका एक गिफ्ट मेरे पास है जो आपके अनमोल हीरे के संबंध में है समा देने की कृपालता करें ताकि आपको आपकी अमानत दी जा सके। बिक्रम मजीठिया द्वारा अमानत के रूप में ऐसी ही कोई फाइल या बॉक्स देने का दावा किया जा रहा है, जिसमे काफी बड़ा धमाका हो सकता है।
यह भी पढ़े :
- Tiger 3 Song Ruaan: सलमान खान और कैटरीना की जोड़ी फिर से बड़े परदे पर मचाएगी धमाल
- OTT Must Watch Web Series: कॉमेडी, ड्रामा वेब सीरीज जो आप को आएगी पसंद
- Matthew Perry: 54 वर्षीय फ्रेंड्स टीवी कॉमेडी स्टार का निधन
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।