— अस्तिफे को लेकर BJP President ने किया ट्विट
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़
पंजाब के BJP President अश्वनी शर्मा ने ट्विट करते हुए बड़ा ऐलान किया है कि उन्होंने प्रधानगी की कुर्सी से किसी भी तरफ का अस्तिफा नहीं दिया है l अश्वनी शर्मा ने ट्विट करते हुए लिखा है कि मिडिया में अफवाहे फेलाई जा रही है कि उन्होंने भाजपा प्रधान की कुर्सी से अस्तिफा दे दिया है, जबकि वोह इस तरह की सभी अफवाहों का खंडन करते है l वोह सभी को जानकारी देते हुए बताना चाहते है कि भाजपा में अस्तिफा देने की कोई परम्परा नहीं है l
Read This Also :- उच्च अधिकारियों के तबादलों को लेकर बड़ी खबर
रोजाना ब्रेकिंग न्यूज व ताजा ख़बरें पाने के लिए 77175-56441 को अपने whatsaap ग्रुप में शामिल करें
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l