— पुलिस पर भी सुनवाई नही करने की लगाया दोष, भाजपा लीडर को बताया ताकतवर
दी स्टेट हैडलाइंस
जैतो/फरीदकोट।
एक भाजपा लीडर अपने ही घर में काम करने वाली नौकरानी को लेकर फरार हो गया है। भाजपा लीडर व नौकरानी के फरार होने के 12 घंटे के पश्चात भी अभी तक उनका कुछ भी नहीं पता चल रहा है जबकि नौकरानी का पति इधर उधर भाग कर उन्हें ढूंढने की कोशिश कर रहा है। सारा दिन भागने के पश्चात आखिर में नौकरानी के पति ने जहां खुदकुशी करने की धमकी दे डाली है वहीं पर जैतो पुलिस पर कोई भी कार्रवाई नहीं करने का दोष भी लगाया है।
दूसरी तरफ जैतो पुलिस का कहना है कि उनके पास राजू नाम के एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है कि उसकी पत्नी एक व्यक्ति के साथ मोबाइल पर बातें करती थी और आज सुबह से फरार है। उस मोबाइल नंबर के अनुसार पड़ताल की जा रही है जबकि राजू द्वारा किसी व्यक्ति का नाम लेकर शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।
पत्नी घर में जाकर करती थी सफाई का काम
राजू नाम के व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नी घर में जाकर सफाई का काम करती है और पिछले कुछ समय से व्यक्तियों के ही श्यामलाल और श्यामा के घर पर सफाई का काम कर रही है। राजू के अनुसार श्यामलाल उर्फ़ श्यामा एक भाजपा लीडर है और उनकी जैतो में काफी पहुंच है। राजू ने दोष लगाया कि उसकी पत्नी श्यामलाल के घर पर सफाई का काम करते हुए उसके चकरों में फस गयी थी। जिसके पश्चात कुछ दिनों बाद उसकी घरवाली ने श्यामलाल के घर पर काम करना बंद कर दिया। श्यामलाल का बार-बार फोन आने पर उसे शक हुआ तो उसने फोन की रिकॉर्डिंग करनी शुरू कर दी।
यह भी पढ़े :- पंजाब में नहीं हुयी कोई हिंसा या गडबडी, सभी दोष चुनाव कमीशन ने नकारे
कल जब फिर से श्यामलाल का फोन आया तो उसने सारी रिकॉर्डिंग सुननी शुरू कर दी तो उसे सारे मामले का पता चल गया l जिसके पश्चात उसने अपनी घरवाली की मार पिटाई भी की और इन मामलों से निकलने के लिए बोला l परंतु आज सुबह 5:30 के बाद उसकी घरवाली फरार चल रही है जबकि श्यामलाल का भी कुछ नहीं पता चल रहा है। उन्हें शक है कि श्यामलाल उसकी घरवाली को लेकर फरार हो गया है, इसलिए उसने पुलिस के पास जाकर भी शिकायत दर्ज करवाई है परंतु पुलिस की तरफ से अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।
नहीं हुई जल्द कार्रवाई तो कर लूंगा खुदकुशी
राजू ने दोष लगाते हुए कहा कि अभी तक पुलिस की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है जबकि उसकी घरवाली के फरार होने के चलते उसका घर टूटने की कगार पर पहुंच चुका है। उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं जिसके चलते उसे घर की फिक्र काफी ज्यादा लग रही है l अगर जल्द ही पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए उसकी घरवाली को वापस नहीं लाया गया, तो वह खुदकुशी कर लेगा। उसकी मांग है कि इस मामले में श्यामलाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l