–पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का पाकिस्तान के साथ व्यापार करने का विरोध
— हथियार और नशीला पदार्थ भेजकर पाकिस्तान क्या धंधा कर रहा है : भगवंत मान
चंडीगढ़, 13 फरवरी।
पाकिस्तान लगातार पंजाब में नशीला जहर भेज रहा है। ड्रोन के जरिए हथियारों की कमी नहीं होने दे रहा है l पाकिस्तान रोज पंजाब में हथियार और नशीले पदार्थ भेजकर कैसा धंधा कर रहा है, तो हम पाकिस्तान से व्यापार कैसे खोल सकते हैं? यह सवाल नहीं उठना चाहिए कि पाकिस्तान के साथ व्यापार किया जाए l मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दो टूक जवाब में बिलकुल इनकार कर दिया है।
चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ व्यापार की बात कैसे कर सकते हैं, क्योंकि वे जहर के व्यापार में लगे हैं l वह आए दिन नशीले जहर पदार्थ के रूप में पंजाब के नौजवानों को मरने की कोशिश लगा रहता है। पाकिस्तान से पंजाब में ड्रोन के जरिए लगातार हथियार आ रहे हैं। सभी जानते हैं कि वे पंजाब के साथ कैसा कारोबार कर रहे हैं। उनके साथ कारोबार खोलकर हम क्या करेंगे? वैसे भी पाकिस्तान की माली हालत के बारे में हम जानते हैं, वहां के हालात क्या हैं? यह सभी को ही पता है l
भगवंत मान ने कहा कि सुनील जाखड़ ने बयान दिया है कि अगर पाकिस्तान की मदद करनी है तो सुनील जाखड़ का अबोहर, बार्डर के काफी करीब लगता है तो वह अपने बगीचे से कीनू किसी भी तरह से पाकिस्तान भेज सकते हैं, लेकिन पंजाब सरकार पाकिस्तान को सहयोग नहीं करेगी l पंजाब पाकिस्तान से किसी भी व्यापार खोलने के पक्ष में नहीं।