— Cabinet Minister ने हलका पट्टी के बाढ़ प्रभावित गाँवों का दौरा करते हुए लोगों की सुनी मुश्किलें
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 18 अगस्त l
Cabinet Minister पंजाब लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा आज हलका पट्टी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करके स्थिति और राहत कार्यों का जायज़ा लिया गया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों, जहाँ लोग पानी में घिर गए हैं, में से लोगों को बाहर निकालने के लिए NDRF के सहयोग से चलाए जा रहे राहत कार्यों का नेतृत्व किया।
कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने डिप्टी कमिशनर तरन तारन श्रीमती बलदीप कौर और सबंधित विभागों के ज़िला अधिकारियों के साथ गाँव मुठ्यिंवाला, सीतो महि झुग्गियां, भंगाला, तूत, झुग्गियां पीर बख़्स, झुग्गियां नत्था सिंह और कोट बूढ़ा आदि गाँवों का दौरा करते हुए बाढ़ से प्रभावित इलाकों के लोगों की मुश्किलें सुनी। उन्होंने कहा कि लोगों को इस मुश्किल घड़ी से निकालने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी।
Cabinet Minister ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा बाढ़ के कारण लोगों के हुए नुक्सान का पता लगाने के लिए पहले ही विशेष गिरदावरी के हुक्म दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि फसलों, पशूओं, मकान या किसी भी चीज़ के नुक्सान की विशेष गिरदावरी करवाई जायेगी ताकि इस नुक्सान का लोगों को बनता मुआवज़ा दिया जा सके।
यह खबर भी पढ़े :
- Guava Benefits: कब्ज, शुगर और कई बीमारियो को खत्म करता है अमरुद
- Snack bite : पार्क में जाएं ध्यान से, साँप बना रहे है अपना शिकार
- Bhagwant Mann को आया गुस्सा, मंत्री को सरेआम सुनाई खरी खरी
- Punjab School: 37 स्कूल में छुट्टियो का ऐलान, DC ने स्कूल बंद करने का दिया आदेश
- Jamun Leaves Benefits in Hindi: जामुन के पत्तो से होंगे, रोग मुक्त
- Blood Sugar Home Remedy: ये खाओ, शुगर जड़ से ख़तम
Bhakra Dam और Pong Dam से पानी छोड़ने से Byas और Satluj में पानी के स्तर में वृद्धि
उन्होंने कहा कि भाखड़ा डैम और पौंग डैम से पानी छोड़ने से दरिया ब्यास और सतलुज में पानी के स्तर में वृद्धि हुई है पर ज़िला प्रशासन द्वारा लगातार चौकसी और दरिया के पानी के बहाव पर लगातार नज़र रखी जा रही है।
Cabinet Minister ने कहा कि दरिया के साथ लगते गाँवों के लोगों को कहा कि वह चौकसी रखें और जब भी कहीं उनको पानी का स्तर बढ़ता दिखाई दे तो वह तुरंत ज़िला स्तरीय फलड्ड कंट्रोल रूम के नंबर 01852- 224107 पर सूचना दें।
उन्होंने कहा कि धुस्सी बाँध को संवेदनशील स्थानों से क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए इलाका निवासियों के सहयोग के साथ बाँध को मज़बूत किया जा रहा है। बाढ़ प्रभावित गाँवों के लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के साथ-साथ राहत केन्द्रों में राशन, पीने वाला पानी, दवाएँ और अन्य ज़रूरी वस्तुओं की सुविधा दी जा रही है।
NDRF Full form : National Disaster Response Force
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l