क्यों भगवंत मान की तरफ से Aam Aadmi Party को एकजुट होने का दिया गया संदेश ??
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
क्या पंजाब में Aam Aadmi Party की सरकार के पास 92 विधायक होने के पश्चात भी उसके टूटने का खतरा मंडरा रहा है या फिर आम आदमी पार्टी को इस बात का डर सता रहा है कि अरविंद केजरीवाल के जेल में जाने के पश्चात पंजाब में कुछ उलट फेर हो सकता है। कुछ विधायक बगावत कर सकते हैं या फिर कुछ विधायक दूसरी पार्टियों की तरफ रुख कर सकते हैं ? क्या इन बातों में पूर्ण रूप से सच्चाई नजर आ रही है ?
इस बात का अंदाजा लगाना अभी मुश्किल है परंतु बीते दिन मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा की गई मीटिंग में एकजुट होने का संदेश देने के पीछे कुछ ऐसा ही मकसद बताया जा रहा है। पंजाब के एक प्रमुख पंजाबी अखबार द्वारा भी इस बात की तरफ इशारा किया गया है कि आम आदमी पार्टी को टूटने का डर सता रहा है। जिस कारण ही इस समय एकजुट होकर से आगे चलने की बात कही जा रही है।
फूट डालकर या फिर लालच से तोड़े जा सकते हैं विधायक ?
आम आदमी पार्टी को इस बात का डर है कि मौजूदा स्थिति में आम आदमी पार्टी के बीच में किसी तरीके से फुट डालकर या फिर लालच देकर विधायकों को तोड़ा जा सकता है अगर इन दोनों चीजों से भी बात नहीं बनी तो डराया धमकाया भी जा सकता है क्योंकि दिल्ली में बैठी भाजपा की सरकार द्वारा लगातार ऐसा करने की कोशिश की जा रही है। इस कारण ही बीते दिन मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा सभी विधायकों को मीटिंग लेने के साथ-साथ उन्हें सुचेत रहने तक के लिए आदेश दिए हैं। इस तरह की मीटिंग करने से अपने आप में यह जाहिर हो रहा है कि कहीं ना कहीं कुछ ऐसा पार्टी को समझ आ रहा है जिससे कि वह बचने की कोशिश कर रही है।
पहले भी चल चुका है Aam Aadmi Party को लेकर ऑपरेशन लोटस
आम आदमी पार्टी द्वारा अपने विधायकों को तोड़ने की कोशिश करने का दोष भाजपा पर पहली बार नहीं लगाया जा रहा है बल्कि पिछले साल तो आम आदमी पार्टी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कुछ बड़े लीडरों पर यह दोष लगाते हुए पुलिस तक में शिकायत दर्ज करवा दी गई थी। उसे शिकायत में कहां गया था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए ऑपरेशन लोटस चलाया जा रहा है जिसके तहत करोड़ों रुपए की ऑफर आम आदमी पार्टी के विधायकों को दी जा रही है इसके साथ ही जो विधायक इस पैसे को लेने के लिए तैयार नहीं है। उनमें से कुछ विधायकों को केंद्रीय जांच एजेंसियों का डर दिखाकर भाजपा में शामिल होने की धमकी दी जा रही है।
ऑपरेशन लोटस को लेकर आम आदमी पार्टी में डेढ़ साल पहले शिकायत तो दर्ज करवाई परंतु अभी तक यह ऑपरेशन लोटस कैसे और कहां पर चला इसके बारे में आम आदमी पार्टी की सरकार खुद भी पता नहीं कर पाई है परंतु एक बार फिर से ऑपरेशन लोटस का डर कहीं या फिर भूत बाहर निकाल कर आम आदमी पार्टी के कुछ लीडरों को दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़े :
- शुगर, दिल व कैंसर जैसी बिमारियों को दूर रखता है भुना हुआ चना
- स्प्राउट्स के सेवन से कैंसर से लेकर कई बिमारियों से रखता है दूर
- मेथी दाने के पानी सेवन करने से कई बिमारियों से मिलता है छुटकारा
- काला नमक कई बिमारियों को खत्म करने में करता है मदद
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।