— Can I visit Kedarnath Now ऐसे सवालों के जबाब आप को इस आर्टिकल में मिलने वाले है और पूरी जानकारी भी दी जाएगी l
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
Can I visit Kedarnath Now : क्या आज मैं केदारनाथ दर्शन के लिए जा सकता हूं या फिर मुझे केदारनाथ जाने के लिए किस रास्ते से क्या करना पड़ेगा l ऐसे बहुत से सवाल आपके मन में आ रहे होंगे। इस लेख में आप के सभी सवालों का ना सिर्फ जवाब मिलेगा. बल्कि आपको रास्ता भी बताया जाएगा कि आप कैसे केदारनाथ (Can I visit Kedarnath Now and how) की यात्रा करते हुए वापस आ सकते हैं.l
सबसे पहले तो आप आज या अगले 3 महीने तक किसी भी समय दर्शन के लिए जा सकते हैं क्योंकि केदारनाथ दर्शन करने के लिए अप्रैल माह से ही यात्रा शुरू हो चुकी है। परन्तु आप को मौसम का खास ख्याल रखना होगा। आज कल बारिश काफी ज्यादा हो रही है, इन दिनों में जाना ठीक नही होगा हालांकि केदारनाथ की यात्रा आगामी अक्टूबर के अंत या फिर नवंबर के पहले हफ्ते तक चल सकती है। इस लिए केदारनाथ की यात्रा को लेकर मौसम काफी ज्यादा मायने रखता है l अगर आने वाले समय में मौसम बिगड़ता है तो केदारनाथ की यात्रा को बीच में भी रोका जा सकता है या फिर समय से पहले भी बंद किया जाता है। इस कारण ही ज्यादातर लोग Can I visit Kedarnath Now का सवाल ज्यादा पूछ रहे है।
पहले लगते थे 7 दिन, आज कल में 3 दिन ही काफी
एक समय हुआ करता था जब केदारनाथ की यात्रा करने के लिए 7 से ज्यादा दिनों का समय लगता था l परंतु अब ऐसा नहीं है अगर आपके पास समय की कमी है तो आप मात्र 2 से 3 दिनों में भी यात्रा करके वापस आ सकते हैं। अगर आपके पास पैसे की कोई कमी नहीं है तो आप की यह यात्रा एक दिन यह सिर्फ कुछ घंटों में भी सीमित रह सकती है इसके लिए आपको सरकार द्वारा तय किए गए हेलीकॉप्टर की जगह अपने किसी अलग एयरपोर्ट से खुद का हेलीकॉप्टर किराए पर करना होगा अगर आप ऐसा करते हैं तो आप 1 दिन में ही केदारनाथ की यात्रा कर कर वापस आ सकते हैं
अप्रैल से नवंबर तक होती है केदारनाथ की यात्रा l Kedarnath Yatra is from April to November.
Kedarnath opening date 2023 :- भगवान शिव को समर्पित केदारनाथ का मंदिर एक पवित्र स्थल के रूप में माना जाता है और चार धाम (Chaar Dham) की यात्रा में से यह केदारनाथ की यात्रा एक धाम के रूप में प्रचलित है। आमतौर पर यह मंदिर बर्फ में ही ढका रहता है और पहाड़ों के बीच में एक सुंदर सा मंदिर बना हुआ है l जिसके मान्यता भारत देश में ने ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत ज्यादा है। केदारनाथ की यात्रा अप्रैल के अंत में शुरू होती है l
जब सर्दियों का सीजन खत्म हो जाता है और गर्मी आने लगती है। आमतौर पर अक्टूबर के आखिरी सप्ताह या फिर नवंबर के पहले सप्ताह तक इस यात्रा को जारी रखा जाता है। अगर अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से पहले मौसम खराब होता है तो इस यात्रा को उन दिनों में ही समाप्त करने का ऐलान कर दिया जाता है। पहाड़ की चोटी पर स्थित होने के चलते केदारनाथ की यात्रा में मौसम का अहम रोल रहता है।
हरिद्वार से शुरू होती है केदारनाथ की यात्रा
आप देश या विदेश के किसी भी कोने से अगर केदारनाथ दर्शन करने के लिए जाना चाहते हैं तो परन्तु आपको हरिद्वार में पहले आना होगा। हरिद्वार में आप अपने किसी भी साधन के जरिए पहुंच सकते हैं और हरिद्वार में गंगा स्नान करने के पश्चात आपको अगले दिन सुबह रुद्रप्रयाग के लिए निकलना पड़ेगा l रुद्रप्रयाग हरिद्वार से 165 किलोमीटर दूर है। कुछ लोग सुबह जल्दी चलते हुए जोशीमठ तक पहुंच जाते हैं तो कुछ लोग रास्ते में दे परागराज या रुद्रप्रयाग के होटलों में ही विश्राम करते हैं। रुद्रप्रयाग से केदारनाथ लगभग 75 किलोमीटर के करीब पड़ता है जो कि आप 3 से 4 घंटे में सफर तय करते हुए पहुंच सकते हैं। केदारनाथ दर्शन के पश्चात आप उस दिन या फिर अगले दिन वापसी कर सकते हैं।
हेलीकॉप्टर से जाना चाहते हैं तो करवानी होगी आपको बुकिंग l Kedarnath Helicopter booking
अगर आप कम समय में हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ के दर्शन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://heliyatra.irctc.co.in/ पर जाते हुए अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाने के लिए आपको वेबसाइट में लॉग इन करना होगा l लॉग इन करने के लिए आपको कुछ जानकारी देनी होगी। इस जानकारी देने से पहले आपके पास उत्तराखंड सरकार की तरफ से दिए गए रजिस्ट्रेशन नंबर या ग्रुप आईडी को हासिल करना होगा l उसके पश्चात यह आप हेलीकॉप्टर के जरिए सफर कर सकते हैं। Kedarnath yatra 2023 registration
इन तीन जगह से आप जा सकते हैं हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ
हेलीकॉप्टर के जरिए आप गुप्तकाशी, पट्टा या फिर सिरसी के जरिए केदारनाथ तक की यात्रा कर सकते हैं l इसके लिए आपको आने जाने की टिकट कटवाने होगी या फिर बुकिंग करवानी होगी। आपकी बुकिंग होने के पश्चात आप अपने तय हेलीपैड से हेलीकॉप्टर पकड़ सकते हैं और दर्शन करने के पश्चात उसी रास्ते से वापस हेलीकॉप्टर को ले सकते हैं।
दर्शन करने के पश्चात आराम से ले सकते हैं हेलीकॉप्टर
अगर आप हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ के दर्शन करने जा रहे हैं तो आपको इस बात की चिंता नहीं होनी चाहिए कि जल्दी दर्शन करने के पश्चात आपको तुरंत वापसी करनी है। रोजाना हेलीकॉप्टर के कई दर्जन राउंड ट्रिप तय किए गए हैं l आपको हेलीकॉप्टर केदारनाथ दर्शन करने के लिए छोड़ने के पश्चात वापस अन्य श्रद्धालुओं को लेने या फिर छोड़ने के लिए रवाना हो जाएगा। ऐसे में आप जब तक दर्शन कर कर आएंगे तो आप वहां पर बैठे बुकिंग काउंटर या फिर सहायता काउंटर के पास जाकर अपनी बुकिंग दिखाते हुए उस समय मौजूद हेलीकॉप्टर के जरिए वापस भी आ सकते हैं।
Read This Also :- क्या नारियल पानी रोजाना पीना चाहिए जानिए, इसके फायदे और नुकसान ?
Disclaimer: यह लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के आधार पर दिया गया है और इस लेख को सिर्फ पेशेवर के रूप नही लेना चाहिए । इस सबंध में आप अपने ट्रेवेल एजेंट या फिर सरकार के अधिकारीयों से सलाह ले सकते है l
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l