— चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) ने जताया शक होगा मेरा कत्ल
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
इस तरह के केस से कुछ भी नहीं होने वाला है अगर सरकार ने मेरे खिलाफ कुछ करना ही है तो वह मूसे वाला जैसा हश्र करके देख ले क्योंकि इन से कुछ भी नही होने वाला हैं। यह टिप्पणी पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) द्वारा मोहाली में विजिलेंस द्वारा 7 घण्टों लंबी पड़ताल के पश्चात की गई है।
चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) ने विजिलेंस की जांच के पश्चात बाहर आकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि पंजाब के मौजूदा सरकार साबित करे कि उनके पास ढाई सौ जमीन के किले हैं। वह कहते थे कि इसके बेटों के पास लाखों करोड़ों रुपए की गाड़ियां है वह आप गाड़ियां बताएं कि वह कहां पर चली गई। जो कहते थे कि चरणजीत सिंह चन्नी के पास 170 करोड रुपए की जायदाद है अब वह बताएं कि वह जायदाद कहां चली गई है। मैंने हमेशा इमानदारी से साथ काम किया है और लोगों के भरोसे के साथ काम करता रहूंगा।
यह भी पढ़े :- अकाली दल के दो पूर्व विधायक होंगे आप में शामिल
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि परमात्मा उन्हें जिंदगी बक्शे क्योंकि यह लोगों ने मार तो नहीं सकते हैं। यह लोग कोशिश जरूर करेंगे। मैंने (Charanjeet Singh Channi) उनको बोल दिया है कि केसों से कुछ नहीं बनना है अगर कुछ करना है तो उनके साथ भी मूसेवाला काम कर कर देख ले क्योंकि इसके अलावा उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ा जा सकता है।
यहाँ पर जिक्रयोग है कि चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब विजिलेंस ने एक पुरानी शिकायत के मामले में जाँच के लिए बुलाया था l शुक्रवार को सुबह 10 बजे पेश होने के लिए बोला गया था और उसके पश्चात से शाम 6:30 तक चरणजीत सिंह चन्नी से सवाल विजिलेंस द्वारा किये गये है l
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l