— Chandigarh Nagar Nigam स्वच्छ शहर बनाने के दावे की खुली पोल
दी स्टेट हेडलाइंस
पंजाब/चंडीगढ़:
पिछले दिनी चंडीगढ़ में प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित जी ने B Praak द्वारा सफाई (Swach Abhiyaan) को लेकर बनाया गया एक गाना लॉन्च किया था। इस गाने को स्वच्छ चंडीगढ़ (Chandigarh Nagar Nigam) का नाम दिया था। इस गाने मैं लिखे गये बोल ‘कितना खूबसूरत देख -आकर सुखना लेक’ थे। चंडीगढ़ के वासनिक अब इसी गाने की धुन पर जगह-जगह गंदगी और जलभराव के वीडियो के साथ रील बनाकर इन्स्टाग्राम, फेसबुक और सोशल मिडिया पर वायरल कर रहे हैं। चंडीगढ़ में सबसे अधिक डड्डूमांजरा, राम दरबार और हल्लोमाजरा के वीडियो वायरल हो रहे हैं।
Chandigarh Nagar Nigam के हल्लोमाजरा का वीडियो सबसे अधिक वायरल हो रहा है, उसमें सड़कों पर सीवरेज का पानी दिखाया जा रहा है। हल्लोमाजरा में होने वाला जलभराव और एक लाइन लगी हुई दिखाई दे रही है और इसमें कुछ महिला और पुरुष पीने का पानी भरने के लिए लाइनों में खड़े हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। Chandigarh Nagar Nigam का मजाक भी इसी विडियो में उड़ाया जा रहा है l
यह खबर भी पढ़े :
- सांसद ने Monsoon Session में शादी के खर्च पर रोक बिल पेश
- भारत-पाक संबंधों के बीच एक परिवार की अनोखी कहानी, 68 बाद मिले भाई बहन
- Hindi Movie Leaked Online : यहाँ से हो रही है फिल्मे डाउनलोड
- Edusat : विद्यार्थियों के लिए मोटीवेशनल और कॅरियर काउंसलिंग के होंगे एजूसेट पर लैक्चर
वायरल विडियो ने चंडीगढ़ नगर निगम की खोली पोल
नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा देश का नंबर 1 साफ सुथरा स्वच्छ शहर बनाने का दावा कर रही है। नगर निगम चंडीगढ़ की तरफ से यह B Praak दवारा गया गाना भी लोगों को जागरूक करने के लिए लॉन्च किया था। मेयर अनूप गुप्ता ने पिछले दिन ही लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण वैन को हरी झंडी दिखाकर शहर में भेजी थी। चंडीगढ़ के लोगो की तरफ से जो सोशल मिडिया पर विडिओ वायरल की जा रही है उस से नगर निगम चंडीगढ़ के इन दावों की पोल खोल रहे हैं। Chandigarh Nagar Nigam
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l