CM Bhagwant Mann : एट होम’ समारोह में अनुपस्थिति पर राज्यपाल ने ली चुटकी
दी स्टेट हेडलाइंस
चंडीगढ़।
देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंजाब के राज्यपाल और प्रशासक यू.टी. चंडीगढ़ श्री बनवारी लाल पुरोहित द्वारा पंजाब राजभवन में आयोजित औपचारिक ‘एट-होम’ समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों को पंजाब के CM Bhagwant Mann की अनुपस्थिति स्पष्ट रूप से देखने को मिली।
‘एट होम’ समारोह में मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर, राज्यपाल ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि ‘एट होम’ समारोह के लिए विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों सहित मुख्यमंत्री को भी निमंत्रण दिया गया था और उन्हें निमंत्रण पत्र प्राप्त भी हुआ जिसकी पुष्टि मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा की गई थी। CM Bhagwant Mann
यह खबर भी पढ़े :
- DSP Gurmeet Singh की ऑडियो वायरल, टीचरों से मांगी माफ़ी
- UP Satta King : करोड़ो की लग रही है लाटरी, चमक रही है किस्मत
- india vs ireland : इंडिया टीम उतरी प्रेक्टिस पर, देखे वीडियो
- School Holiday : डिप्टी कमिश्नर के आदेश बंद रखें स्कूल
- Satta King : देश भर में लगता है सट्टा, लाखों कमाते है लोग
- Bhakra Dam: बाढ़ की स्थिति को देखते हुए CM मान का ट्वीट
राज्यपाल ने अलग अंदाज में चुटकी
मुख्यमंत्री ने ‘एट होम’ समारोह में शामिल नहीं होने का विकल्प चुना। उनका यह निर्णय उनकी अपनी समझ के अनुरूप है। राज्यपाल ने हल्के-फुल्के अंदाज में चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘हो सकता है कि मुख्यमंत्री जी ने इस समारोह में शामिल न होने का फैसला राजभवन के बाहर रखी गईं तोपों से डर के कारण लिया है। (यह टिप्पणी शायद जून महीने में विधानसभा में मुख्यमंत्री के भाषण के संदर्भ में है जिसमें उन्होंने उल्लेख किया था कि लोगों को डराने के लिए राजभवन के बाहर तोपें लगाई गई हैं
पंजाब राजभवन में आयोजित होने वाला ‘एट होम’ समारोह समाज के विभिन्न क्षेत्रों व वर्गों के गणमान्य लोगों के लिए एक साथ आने और आपसी संबंधों को मजबूत करने तथा एकता व सहयोग का जश्न मनाने का अवसर होता है। CM Bhagwant Mann
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l