Punjab Cabinet: सरकार बहुत अच्छी चल रही है और आगे भी अच्छी चलेगी
दी स्टेट हेडलाइंस
पंजाब।
Punjab Cabinet: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारन भाखड़ा डैम के गेट खोलने से कई इलाको में बाढ़ आ गई। उसी के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक अहम प्रेस कांफ्रेस्स की गई। इस दौरान पंजाब कैबिनट में फेरबदल को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अहम बयान दिया। जब पत्रकारों ने CM मान से प्रशन किया कि क्या कैबिनेट में कोई फेरबदल होगा तो CM मान ने कहा कि सरकार चल रही है और बहुत बढ़िया तरीके से चल रही है पर कई लोग तो यह सारी लिस्ट बना कर बैठे है कि कौन से मंत्री की छुट्टी होगी और कौन से मंत्री की एंट्री होगी। Punjab Cabinet
यह खबर भी पढ़े :
- Blood Sugar Home Remedy: ये खाओ, शुगर जड़ से ख़तम
- CM Bhagwant Mann को राजभवन के बाहर रखी तोपों से लगता है डर
- DSP Gurmeet Singh की ऑडियो वायरल, टीचरों से मांगी माफ़ी
- UP Satta King : करोड़ो की लग रही है लाटरी, चमक रही है किस्मत
- india vs ireland : इंडिया टीम उतरी प्रेक्टिस पर, देखे वीडियो
- School Holiday : डिप्टी कमिश्नर के आदेश बंद रखें स्कूल
मुख्यमंत्री ने कहा कैबिनेट में फेरबदल का कोई इरादा नहीं
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि इस तरह की खबरों से मंत्रियों में सनसनी फैलती है और डर का माहौल पैदा होता है। इसके लिए ऐसी बातों की तरफ ध्यान ना दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल पंजाब कैबिनेट में किसी तरह का कोई फेरबदल का कोई इरादा नहीं है और जिस तरह से सरकार चल रही है, उसी तरह से चलेगी। Punjab Cabinet
बता दें कि पिछले कई दिनों से पंजाब कैबिनेट में फेरबदल की चर्चाओं हो रही थी और इस पुरे मामले को लेकर मीडिया द्वारा मुख्यमंत्री मान को सवाल किया गया था, जिसके जवाब में उन्होंने किसी तरह के फेरबदल से इंकार कर दिया है। Punjab Cabinet
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l