Congress Former Minister: पुराणी रंजिश के चलते की मारपीट
दी स्टेट हेडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब कांग्रेस पूर्व गृहमंत्री (Congress Former Minister) सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे ने अपनी पुराणी रंजिश निकलते हुए एक युवक को चंडीगढ़ में 17 सेक्टर के निजी होटल में खूब मारपीट की जिस से युवक गंभीर जख्मी हो गया। सुखजिंदर सिंह रंधावा का बेटा उदय रंधावा ने अपने रिश्तेदारों व् दोस्तों के साथ मिल नौजवान निरबीर सिंह गिल पर धावा बोल दिया। पंजाब यूनिवर्सिटी मे लॉ (Law) के विद्यार्थी निरबीर सिंह गिल ने बताया कि देर रात जब वह अपने दोस्तों के साथ होटल में खाना खा रहा था तभी उदय रंधावा जो कि पूर्व गृहमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का बेटा है उसके साथ बहस करने लगा व् झगड़ा करने लगा।
जब उस के दोस्त उदय रंधावा को रोकने की कोशिश की पर उदय ने कुछ भी न सुनते हुए अपने रिश्तेदारों व दोस्तों के साथ मिल कर मुझे मारना शुरू कर दिया। लोगो का इकठ देखते हुए उन्होंने ने मुझ को गाड़ी में गेर दिया और मेरे साथ फिर से मार पिट शुरू कर दी और पुलिस वालो ने भी मुझे पीटा। जब मेरे साथ उदय रंधावा व् उस दोस्त व् रिश्तेदार मुझे मार रहे थे तो नजदीक खड़े लोगो ने ये विडियो भी बनाई थी। उसने बताया कि एक पुलिस वाले ने मेरे सर पर रायफल लगा मुझे मारने की धमकी दी। Congress Former Minister
यह खबर भी पढ़े :
- Rashifal Today 24 August 2023: कैसे रहेगा आज का दिन
- IND vs IRE बारिश के चलते तीसरा टी-20 रद्द
- Vigilance Bureau ने नायब तहसीलदार व पटवारी किया गिरफ़्तार
- बद्दोवाल में महिला अध्यापक की मौत, सरकार की नालायकी
- Chandigarh Shimla Highway Landslide : शिमला के जाने से पहले पढ़े यह खबर !
- Ludhiana Incident: स्कूल का गिरा लेंटर, एक अधयापक की मौत, कई दबे हुए
सुखजिंदर रंधावा ने बनाया राजनितिक दवाब (Congress Former Minister)
उसने बताया कि इसके बाद वह मुझे 17 सेक्टर स्टेशन ले गए जहा पर इनकी बहस पुलिस वालो से हुई और जिस से गनमैन पीछे हट गये और उदय रंधावा को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया और मेडिकल करवाने के लिए रवाना हो गये। निरबीर सिंह गिल ने बताया कि उदय रंधावा व् दोस्तों की मार पीट से मुझे शरीर व् सर पर चोट आने के कारन हस्पताल में दाखिल करवाया गया और उसके सर पर टांके लगवाये। उस ने बताया कि डीएसपी चंडीगढ़ पुलिस ने जिन लोगो ने मेरी विडियो बनाई थी पीटने वाली वो विडियो उनके मोबाइल डिलीट करवाई गई।
मुझे कहा गया कि कल जा कर राजीनामा कर लो नहीं तो आप पर भी क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा। उसने दोष लगाये कि उदय रंधावा के पिता ने राजनितिक पॉवर के साथ पुलिस पर प्रेशेर बना लिया है, जिस से पुलिस उदय रंधावा के खिलाफ करवाई करने की जगह मुझ पर राजीनामा करने का दवाब डाल रही है। सूत्रों के अनुसार पृव मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा देर रात अधिकारिओ को फोन करते रहे और पुलिस स्टेशन में खुद आ कर अपने बेटे उदय रंधावा को साथ लेकर चले गये। उदय रंधावा की निरबीर सिंह गिल के साथ पुराणी रंजिश चल रही थी, जब सुखजिंदर सिंह रंधावा जेल मंत्री थे उस समय भी उदय रंधावा की निरबीर सिंह गिल के साथ लड़ाई हुई थी। Congress Former Minister
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l