— लगातार दो बार जारी किया जा चुका है नोटिस, Congress नहीं करती आगे की कार्रवाई
— 3 दिन का नोटिस जारी करते हुए मांगा था जवाब, परनीत कौर ने जबाब में ही उठा दिए थे सवाल
— परनीत कौर ने तारिक अनवर के नोटिस को लेकर उठाया सवाल, फरवरी को जारी हुआ था नोटिस
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 19 फरवरी।
कांग्रेस पटियाला से सांसद परनीत कौर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की हिम्मत नहीं दिखा पा रही है, ऐसे में दो बार नोटिस जारी करने के बाद Congress पार्टी आगे की कार्रवाई करने की बजाय गहरी नींद में सोती नजर आ रही है l परनीत कौर के मामले में कांग्रेस पार्टी ने अब तक केवल नोटिस भेजने तक ही सीमित हो रही है । 3 फरवरी को जारी नोटिस में परनीत कौर को सिर्फ 3 दिन का समय दिया गया था लेकिन 6 फरवरी को परनीत कौर का जवाब मिलने के 17 दिन बाद भी Congress पार्टी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है l
अमरिंदर सिंह के Congress को अलविदा कहने के बाद परनीत कौर बनाई दुरी
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के Congress पार्टी को अलविदा कहने के बाद पटियाला से सांसद परनीत कौर कांग्रेस पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रही हैं l परनीत कौर ने पिछले महीने पंजाब में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भी खुद को अलग रखा था । जिसके बाद पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की शिकायत पर तारिक अनवर द्वारा परनीत कौर को निलंबित कर दिया और 3 दिन का नोटिस दिया कि क्यों न उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाएl इसके बाद परनीत कौर ने 6 फरवरी को जवाब भेजते हुए तारिक अनवर से कई सवाल किए और उनके नोटिस पर सवाल खड़े किए l इस जवाब को भेजे हुए 14 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक Congress पार्टी ने यह फैसला नहीं किया है कि परनीत कौर को पार्टी में रखा जाए या उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाए l
पढ़े यह भी खबर : SELFIEE आ रही धमाल मचाने, 76 लाख से ज्यादा ने देखा ट्रेलर
24 नवंबर 2021 को भी भेजा गया था 7 दिन का नोटिस
परनीत कौर को पहली बार नोटिस जारी नहीं किया गया है। 24 नवंबर 2021 को भी पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले परनीत कौर को 7 दिन का नोटिस भेजा गया था। यह नोटिस पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने भेजा था लेकिन सांसद परनीत कौर ने कोई नोटिस मिलने से साफ इंकार किया और इसीलिए उन्होंने कोई जवाब नहीं भेजा l इस नोटिस को भेजे हुए 1 साल 3 महीने बीत चुके हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी ने 7 दिन के इस नोटिस को लेकर भी कोई कार्रवाई नहीं की है l
यह खबर आप के काम की : छा गए Ravindra Jadeja, 7 wicket से Australia को दिया झटका
पार्टी से निकालकर परनीत कौर को खुला रास्ता नहीं देना चाहती है कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी लगातार परनीत कौर को नोटिस जारी कर रही है लेकिन उन्हें पार्टी से बाहर करते हुए उनके लिए बीजेपी या किसी अन्य पार्टी में शामिल होने का कोई रास्ता नहीं साफ करना चाहती है l यदि परनीत कौर को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया जाता है, तो परनीत कौर को संसद सदस्य रहते हुए भी किसी भी पार्टी में शामिल होने का अधिकार मिल जाएगा जबकि यदि परनीत कौर पार्टी से निकाले बिना किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल हो जाती हैं तो कानूनी कार्रवाई की जा सकती । इसी लिए कांग्रेस पार्टी नोटिस जारी करते हुए धमकाती है लेकिन उन्हें पार्टी से निकालने की हिम्मत नहीं कर रही है l