पंजाब

कांग्रेस पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

Lok Sabha Election Punjab : पंजाब के उम्मीदवारों की लिस्ट भी आएगी कुछ ही देर में

दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
Lok Sabha Election Punjab : कांग्रेस पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक और उम्मीदवारों की लिस्ट को जारी कर दिया है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से लगातार अपने उम्मीदवारों की घोषणा की जा रही है और उनकी लिस्ट भी जारी की जार है। इस लिस्ट में 9 आन्ध्रा प्रदेश व 2 झारखण्ड के उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है। लिस्ट के अनुसार श्रीकाकुलम से डॉ पेदादा परमेश्वरारो, विज़ानाग्राम से बोब्बिली श्रीनू, अमलपुरम से जंगा गौथम, विजयवाडा से वल्लूरु भार्गव, ओंगोले से एडा सुधाकारा रेडी, नन्द्याल से जन्गीती लक्ष्मी नरसिम्हा यादव, अनंतपुर से मल्लिकर्जुना वज्जाला, हिन्दुपुर से बी.ए. समद शाहीन, गोड्डा से परदीप यादव, रांची से यशाश्विनी सहाय को उम्मीदवार बनाया गया है।

कांग्रेस पार्टी देश में एक गठबंधन में चुनाव को लड़ रही है और काफी राज्यों में टिकट का बटवारा आपस में मिल किया गया है जिस कारण ही कई राज्यों में उम्मीदवार ज्यादा और सीटें कम होने के चलते सीटों के बटवारे को देरी हो रही है। परन्तु कांग्रेस पार्टी इस दौर में भी सीटों का बटवारा करते हुए अच्छे से अच्छे उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतार रही है ताकि किसी भी तरफ से उनका उम्मीदवार हार सहमना ना करना पड़े। इस कारण ही काफी सीटों पर कुछ जरूरत से ज्यादा देरी हो रही है। कांग्रेस की तरफ से अब पंजाब की बाकि सीटों पर भी जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी ताकि वोह सभी अपने अपने चुनाव प्रचार में जुट सके ।

यह लिस्ट इस प्रकार हैं :-

Lok Sabha Election Punjab

यह भी पढ़े :

अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Related Articles

Back to top button