Near Danger Level: बढ़ते पानी के संकेत भाखड़ा डैम के पास आफत की चिंता
दी स्टेट हेडलाइंस
पंजाब।
भाखड़ा डैम में पानी का स्तर फिर से बड़ने के कारन पंजाब के लिए खतरे की घंटी (Near Danger Leve) बज चुकी है । भाखड़ा डैम में पानी के खतरे के निशान से सिर्फ 11 फीट दूर है । भाखड़ा डैम 1680 फीट तक पानी स्टोर कर सकता है और भाखड़ा डैम मैं पानी 1669 फीट पर पहुच चूका है। हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के कारण भाखड़ा डैम मैं पानी बहुत अधिक मात्रा में आ रहा है । जिससे सभी की चिंता बढ़ रही है। आप को बता दे कि पिछले दिनी ही काफी मात्रा में बारिश होने के कारन पंजाब के कई इलोको मैं बाढ़ आ गई थी। जिस से पंजाब हरयाणा और कई इलाकों में करोडो का नुकसान हो गया था। Near Danger Level
यह खबर भी पढ़े :
- Taran Adarsh Twitter : बालीवुड से लेकर हालीवुड की जानकारी का बड़ा मध्यम
- Shillong Teer : क्या चमकी किस्मत, देखें रिजल्ट
- Dealer Drugs: नशा तस्करों के साथ मुठभेड़ में एक की मौत, एक गिरफ्तार
- Chowkidar Recruitment 2023: सरकारी स्कूलों में भर्ती होंगे चौकीदार, 5000 मिलेगी तनखाह
अब फिर से भाखड़ा डैम ने लोगो की चिंता बढ़ा दी है । इसे लेकर लोगो का कहना है कि भाखड़ा डैम से थोडा थोडा पानी छोड़ कर सतिथि को नियंत्रण करने की कोशिश करनी चहिये । Near Danger Level
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l