Hoshiarpur: CCTV कैमरों की नजर, लुटेरों को पकड़ने की कवायद शुरू
दी स्टेट हेडलाइंस
पंजाब/चंडीगढ़:
पंजाब Hoshiarpur रोड पर स्तनोर बस स्टैंड के पास मंगलवार रात को दत्त एंटरप्राइजेज पर तीन नकाबपोश लुटेरो ने 2 लाख रूपए लुट कर फरार हो गए। पुलिस ने मोके पर पहुच मामले मैं जाँच शुरू कर दी और लुटेरो को पकड़ने के लिए cctv कैमरे खंगाले जा रहे है। दत्त एंटरप्राइजेज के मालिक हरदीप दत्त ने बताया कि वह मंगलवार रात अपनी दुकान पर बैठे थे कि दुकान पर 3 नकाबपोश युवक आए और उन्होंने ने तेज हतियारो से हमला कर दिया और दुकान का शटर अन्दर से बंद कर दिया। उसने बताया कि दुकान पर पड़े 2 लाख रूपये लुट लिए और सैला खुर्द की तरफ फरार हो गए। हरदीप दत्त ने बताया कि तीन नकाबपोश लुटेरों में से एक उसके गांव पदराणा का था जिसे वह पहचान गया था।
यह खबर भी पढ़े :
- 14 August holiday : को होगी छुट्टी, जारी हुआ नोटिफिकेशन
- Hair Spa benefits : बालों को होगा यह फायदा
- Acupressure Mat Benefits : करेंगे रोज इस्तेमाल तो होंगे बेमिसाल फायदे
- FAKE NEWS : पंजाब के स्कूलों में छुट्टी को लेकर फैल रही है खबर
उसने लुटेरो को ऐसा करने से रोकने की कोशिश की पर तेजधार हतियारो को देख चुप हो गया और लुटेरो ने जाते जाते यह कह कर चला गया कि तुझे जो करना है कर लेना। नजदीकी लोगों ने बताया कि घटना के आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे। एसएचओ थाना गढ़शंकर हरप्रेम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और cctv कैमरा देखे जा रहे है। लुटेरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l