आखिर कहाँ है मुख्यमंत्री भगवंत मान, क्यों नहीं आ रहे है संगरूर
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
संगरूर जिले में पिछले कुछ दिनों से चल रहे जहरीली शराब (Jahrili Sharab Se Maut) के कहर से अब मरने वालों की गिनती 21 को भी पार कर गई है। संगरूर में लगातार जहरीली शराब से एक के बाद एक लोग दम तोड़ रहे हैं। इथेनॉल केमिकल का शिकार हुए लोगों की हालत दिन-दिन बिगड़ती जा रही है और हर दिन मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। इस समय जहरीली शराब पीने के पश्चात संगरूर व संगरूर से बाहर मरीजों की कुल गिनती 40 को पार हो चुकी है। इन में से काफी की हालत भी अभी गंभीर बताई जा रही है।
इस कारण अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में 21 का आंकड़ा भी क्रॉस हो सकता है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के जिले में चल रहे इस जारी शराब के कर के दौरान अब विपक्ष ने यह सवाल करना शुरू कर दिया है कि आखिरकार मुख्यमंत्री भगवंत मान कहां पर हैं ? जब उनके जिले में लोग जहरीली शराब (Jahrili Sharab Se Maut) से मर रहे हैं तो वह कहीं पर भी दिखाई नहीं दे रहे है। बताया जा रहा है कि जहरीली शराब से 20 मार्च को चार लोगों की मौत हुई थी तो उसके पश्चात से ही लगातार लोगों की मौत हो रही है और यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।
दिल्ली में क्या कर रहे हैं मुख्यमंत्री भगवंत मान ? : अकाली दल
शिरोमणि अकाली दल के सीनियर लीडर दलजीत सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की गैर हाजिरी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि संगरूर जिले में जहरीली शराब पीने से मौतों (Jahrili Sharab Se Maut) की गिनती 21 को पार कर गई है, जो की दुखदाई बात है। लेकिन अफसोस इस बात का है कि हमारे मुख्यमंत्री जिनका जिला संगरूर है। वह इन Poison Liquor मरीजों की हालत देखने व उनकी मदद करने की जगह अरविंद केजरीवाल की मदद करने के लिए दिल्ली में बैठे हैं।
Jahrili Sharab Se Maut पर क्यों नहीं हो रहा है 302 का मामला दर्ज
दलजीत सिंह चीमा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए कि यह उनका जिला है और इतना बड़ा हादसा हो गया है तो कम से कम मुख्यमंत्री को अपने जिले में जाकर लोगों का हाल-चाल तो पूछना चाहिए। जब वह विपक्ष में थे तो कहते थे कि 302 का मामला दर्ज होना चाहिए आज आप कहां पर हैं ? अभी तक ज्यूडिशल इंक्वारी के आदेश नहीं हुए हैं आप किसको बचाना चाहते हैं ?
यह भी पढ़े:
- इन लोगो के लिए नुकसान दायक है नारियल पानी
- गुणों की खान है सेब का सिरका, फायदे जान हो जायोगे हैरान
- आँखों से लेकर शरीर के हर अंग के लिए फायदेमंद सौंफ
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।