— डीटीएफ का शिक्षकों से नई शिक्षा नीति-2020 के खिलाफ विशाल लामबंदी का हिस्सा बनने की अपील
लवदीप रॉकी
जालंधर 24 अप्रैल l
ODL शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर 30 अप्रैल को जालंधर में होने वाली राज्य स्तरीय रैली व धरना-प्रदर्शन को लेकर डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) ने राज्य भर में तैयारी अभियान तेज कर दिया है l इस सिलसिले में डी.टी.एफ जालंधर शहर ए.डी.ए.एम. के शिक्षकों के एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष विक्रम देव सिंह और महासचिव मुकेश कुमार द्वारा जालंधर शहर के एसडीएम विकास हीरा के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को ‘मांग पत्र’ भेजा गया तथा 30 अप्रैल को होने वाली विशाल रैली को लेकर संघर्षों की चेतावनी के संबंध में नोटिस भिजवाया गया है l
राज्य सरकार ODL मांगों को लेकर ही नही है सीरियस
प्रदेश अध्यक्ष विक्रम देव सिंह और महासचिव मुकेश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार उनकी मांगों को लेकर सीरियस ही नजर नहीं आ रही है क्योंकि इससे पहले भी उनके द्वारा कई बार राज्य सरकार के अधिकारियों में शिक्षा मंत्री के साथ मीटिंग की जा चुकी है हर बार उनसे मांगों के संबंधी मांग पत्र ले लिया जाता है जबकि बाद में किया कुछ भी नहीं जाता है इसी के चलते इस बार वह पीछे नहीं हटने वाले हैं और जालंधर में बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने की तैयारी कर ली गई है अब यह प्रदर्शन सिर्फ मुख्यमंत्री भगवंत मान के दखल के पश्चात ही रुक सकता है परंतु उसके लिए उन्हें पहले उनकी मांगों के संबंध में आदेश जारी करने होंगे।
यह भी पढ़े :- एक आईएएस अधिकारी से नाराज हुए भगवंत मान, अब नही मिलेगी अच्छी पोस्टिंग
इस मौके पर डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट और ओडीएल शिक्षक संघ से कुलविंदर सिंह जोसियन, तेजिंदर सिंह कपूरथला, इंद्रसुखदीप ओडरा, गुरमुख लोकप्रेमी, अर्चना शर्मा और जसकीरत कौर, जसवीर सिंह, गोल्डी सैनी, अमित कुमार, लखविंदर सिंह, साहिब सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुनील कुमार, प्रीतमिंदर सिंह, गुरमुख लोकप्रेमी, गुरप्रताप सिंह, मलकीत सिंह, कल्याण दास, गुरदीप सिंह, अवतार सिंह खालसा, कुलवरन सिंह, राम लाल, राकेश कुमार, वरिंदर सिंह, भारत भूषण, बलराज सिंह, अजय कुमार, जसवीर सिंह, मनजीत सिंह दसूहा, गुरकिरपाल सिंह, जसकिरण कौर, अंजू बाला, परमजीत कौर, हरमनप्रीत कौर, राजविंदर कौर, यदविंदर कौर और शिल्पी गोयल आदि मौजूद थे।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l