— सुरक्षा का घेरा भी हो सख़्त, ना हो सके कोई कुताही
दी हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब के विधायकों को सख्त सुरक्षा दी जाए ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी ना हो सुरक्षा का घेराव इतना सख्त हो कि किसी भी तरह की कोताही होने का सवाल तक पैदा ना हो। सुरक्षा के सख्त इंतजामों के लिए खुद डीजीपी और एडीजीपी अपने स्तर पर इंतजाम करें। कुछ इस तरह का पत्र पंजाब विधानसभा की तरफ से पंजाब के डीजीपी को जारी किया गया है। असल में 14 और 15 फरवरी को पंजाब विधानसभा द्वारा अपने विधायकों के लिए एक ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है इस 2 दिन की ट्रेनिंग कैंप के दौरान विधायक विधानसभा के अलावा मगसिपा में भी ट्रेनिंग लेंगे इसलिए पंजाब के डीजीपी को दोनों जगह पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम करने के आदेश दिए गए हैं।