पंजाब

डॉक्टर ने दो जिंदा मरीजों को कब्रिस्तान में फेंकवाया, एक की हुई मौत

HIV Positive News : डॉक्टर द्वारा की गई अपमानवीय करतूत, लावारिस मरीजों को किया मौत के हवाले

दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
Mansa Civil Hospital HIV Positive News : हमारे देश में डॉक्टरों को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है परंतु मानसा के एक सरकारी अस्पताल द्वारा दो लावारिस मरीजों को जिंदा होने के बावजूद कब्रिस्तान में फेंकवा दिया गया। जिसके चलते ठंड के कारण एक की एक मरीज की मौत हो गई, जबकि दूसरा मौत के हवाले पहुंचने ही वाला था कि यह मामला हो जाकर होने के पश्चात उसे फिर से हर साल में भर्ती कराया गया है। इस मामले को लेकर बड़े स्तर पर डॉक्टरों द्वारा की गई इस अमानवीय करतूत के खिलाफ कार्रवाई तक करने की मांग की जा रही है। यहीं पर मानसा में अभी तक दोनों डाक्टरों के खिलाफ कोई सख्त करवाई करने की जगह इस को दबाने की कोशिश की जा रही है।

Mansa Civil Hospital HIV Positive News : एचआईवी पीड़ित थे मरीज, टीबी व पीलिया से हुए ज्यादा बीमार

बताया जा रहा है कि दोनों पीड़ित मरीज एचआईवी पॉजिटिव थे और उन्हें कुछ दिनों से पीलिया और टीवी भी होने के कारण उन्हें हड़ताल में भर्ती करवाया गया था। इन लावारिस मरीज को कोई मिलने अस्पताल में भी नहीं आ रहा था। ऐसे में डॉक्टर भी उनका इलाज करने से बच रहे थे। जिसके चलते डॉक्टर द्वारा इन दोनों मरीजों से छुटकारा पाने के लिए एंबुलेंस चालक को पैसे देकर दोनों मरीजों को पास के कब्रिस्तान के पास में फेंकवा दिया गया।

एंबुलेंस चालक बोला मुझे दिए गए थे 400 रुपये

दोनों मरीजों को सुनसान जगह पर छोड़ने के लिए जिस एंबुलेंस चालक ने यह काम किया था। उसको अस्पताल के ही दो डॉक्टर ने यह काम करने के लिए 400 रूपये दिए थे ताकि वह इन्हें दूर कहीं फेंक कर आ जाए। इसके साथ ही एंबुलेंस चालक को यह भी आदेश दिया था कि इसके बारे में किसी से भी कुछ भी नहीं कहना है।

सिविल सर्जन ने बनाई जांच कमेटी, नही की कोई करवाई

मानसा में इस अमानवीय घटना होने के पश्चात सिविल सर्जन द्वारा तुरंत दोनों डॉक्टर के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने की जगह एक कमेटी का गठन कर दिया है। जोकि इस पूरे मामले में जांच पड़ताल करने के पश्चात उन्हें रिपोर्ट सौंपेगी। उसके बाद ही किसी तरह की कार्रवाई की जाएगी परंतु यहां पर यह समझ नहीं आ रहा है कि जब एंबुलेंस ड्राइवर सीधे तौर पर दो डॉक्टर का नाम ले रहा है तो उन पर तुरंत कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है।

यह भी पढ़े :

अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Related Articles

Back to top button