— Dream11 india vs west indies का यह मुकाबला काफी होगा अहम
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़ l
Dream11 india vs west indies: वीरवार को बार फिर से वेस्टइंडीज के साहमने इंडिया होने जा रही हैl दोनों देशों की टीमें वनडे की जंग को लेकर एक दूसरे से भिड़ेंगे l इस क्रिकेट मैच को लेकर अभी से IND vs WI Dream11 Prediction होनी शुरू हो गयी है l यह टीम आप को करोड़पति भी बना सकती है l
वेस्टइंडीज व इंडिया के बीच यह One Day Cricket Match केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval) में होने जा रहा है l आप की ड्रीम (Dream Team) टीम के लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण व अहम साबित हो सकती है l इस लिए यह खबर को पूरा जरूर पढ़े l
IND vs WI Dream Team 11 : भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies ) के बीच 27 जुलाई को वनडे सीरीज (one day series) का पहला मैच खेला जाएगाl भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली Indian Cricket Team भले ही दोनों टेस्ट मैच जीत नहीं पाया परन्तु पहले टेस्ट के साथ यह टेस्ट सीरीज जीतकर जोश से लबरेज है l आप भी 27 जुलाई को होने वाले पहले वनडे की ड्रीम टीम (Dream 11 Team) को बनाने की इच्छा रखते है यह जानकारी आप को अच्छी टीम दे सकती है l
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल काफी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन
भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल काफी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने पहले टेस्ट मैच में ही शतक जमाते हुए 171 रनों की पारी खेली थी जिस कारण यशस्वी जयसवाल का पहले वनडे क्रिकेट मैच में खेलना तय माना जा रहा है तो दूसरी तरफ भारतीय टीम के कैप्टन रोहित शर्मा भी अपनी फॉर्म वापस लेकर आए हैं उन्होंने लंबे समय के पश्चात टेस्ट में शतक जमाते हुए फार्म में वापसी की है। इस समय भारतीय टीम आत्मविश्वास से काफी ज्यादा लबरेज है तो इस टीम के पास अच्छे बल्लेबाज के साथ-साथ बॉलर भी है।
Read This News Also :- नारियल पानी पीने के फायदे व नुकसान
टेस्टिंग कल ओवल मैदान की पिच रिपोर्ट
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का पहला मुकाबला टेस्टिंगकन ओवल में खेला जा रहा है जहां पर शुरुआती ओवर में बल्लेबाज बस लेते नजर आएंगे तो धीरे-धीरे यह स्पिनर को फायदा देना शुरू कर देगी जिसके चलते स्पिनर इसका फायदा उठाना शुरू कर देंगे इसी कारण अच्छे बल्लेबाजों के साथ साथ स्पिनर बॉलर इस टीम का हिस्सा हो सकते हैं
Indian Dream11 Team
Captain – Rohit Sharma
Vice Captain – Rituraj Gaikwad
Wicketkeeper – Ishan Kishan
Allrounders – Ravindra Jadeja, Hardik Pandya, Kyle Mayers
Batsmen – Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Rovman Powell
Bowlers – Mohammad Siraj, Alzarri Joseph
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l