Dress Code: DC ने जारी किया आदेश, आई डी कार्ड जरुरी
दी स्टेट हेडलाइंस
चंडीगढ़।
सभी दफ्तरों में ड्रेस कोड (Dress Code) लागु कर दिया गया है और ये भी कहा है की किसी ने जींस नहीं पहननी है। हाल ही में पंचकूला के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) का पद संभालने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुशील सारवान ने आदेश जारी किये है। DC ने अपने आदेश में कहा है कि कोई भी आदेश जारी होता है उस से पहले वो अपने पर लागु करते है यानि वह खुद अनुशासन में रहते है और बाकि कर्मचारियों व् अधिकारियों को भी अनुशासन में रहना चाहिए। Dress Code
यह खबर भी पढ़े :
- Congress Former Minister: पूर्व गृहमंत्री के बेटे ने युवक को पीटा, जख्मी
- Rashifal Today 24 August 2023: कैसे रहेगा आज का दिन
- IND vs IRE बारिश के चलते तीसरा टी-20 रद्द
- Vigilance Bureau ने नायब तहसीलदार व पटवारी किया गिरफ़्तार
- बद्दोवाल में महिला अध्यापक की मौत, सरकार की नालायकी
- White Teeth: घर पर ही करे पीले दांतों को सफ़ेद
डीसी ने आदेश में ये भी कहा है कि सभी ने आई डी कार्ड के साथ ही एंट्री होनी है अगर किसी के पास आई डी नहीं है या नहीं बनी वो जल्द बनवा ले। सरकारी दफ्तरों में काम करने वालों को आईडी कार्ड साथ रखना होगा। Dress Code
सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह 9 बजे तक अपने-अपने कार्यालय पहुंचने के लिए कहा गया है। सारवान ने कहा कि हमारा प्रयास है कि सरकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से लागू किया जाए।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l