— चंडीगढ़ से लेकर पंजाब हरियाणा में सभी जगह महसूस किए गए झटके
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
Earthquake को लेकर चंडीगढ़ हरियाणा सहित पंजाब में बड़ी खबर आ रही है कि 10:20 पर भूचाल के तेज झटके महसूस किए गए है। भूचाल के झटका इतना तेज था कि कई जगह तो पूरी की पूरी बिल्डिंग तक ले गई। बताया जा रहा है कि अभी तक यह नहीं पता लगा कि भूचाल का सेंटर कौन सा है। earthquake के झटकों को देखते हुए लोग अपने घरों से बाहर तक आ गए।
पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ पटियाला फिरोजपुर लुधियाना जालंधर अमृतसर तरनतारन हरियाणा के सिरसा फतेहाबाद जींद अंबाला पानीपत रोहतक में भूचाल के तेज झटके महसूस किए गए हैं।