— फर्जी डिग्री (Fake Degree) पाई गई तो होगी सारे पैसे की रिकवरी जाना पड़ेगा जेल
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब के सरकारी स्कूलों में फर्जी डिग्रियों (Fake Degree) का पर्दाफाश होने के पश्चात अब 20 साल तक भर्ती हुए सभी अध्यापकों को जांच के दायरे में लाया जा रहा है l अगर पिछले 20 साल के दौरान किसी भी अध्यापक की डिग्री फर्जी पाई गई तो उस अध्यापक से पिछले 20 सालों तक दी गई तनख्वाह की रिकवरी तो होगी ही साथ में उस अध्यापक को जेल की हवा भी खानी पड़ेगी।
लुधियाना के विजिलेंस ब्यूरो द्वारा हाल ही में शुरू की गई जांच का दायरा अब बढ़ता नजर आ रहा है। अभी तक इस मामले में मोहाली में तैनात एक ही महिला अध्यापक को दोषी पाते हुए गिरफ्तार किया गया है तो अब इस मामले में 13 अध्यापक और मिले हैं l जिन्होंने फर्जी डिग्री (Fake Degree) को लेकर अध्यापक की नौकरी हासिल की है। अध्यापकों की इस तादाद को बढ़ता देख विजिलेंस ब्यूरो ने पिछले 20 साल के रिकॉर्ड को चैक करने का मन बना लिया है।
लुधियाना तक सीमित नहीं रहेगी जांच पूरा पंजाब आएगा घेरे में
फर्जी डिग्री मामले में जांच अब लुधियाना तक सीमित नहीं रहेगी यह जांच लुधियाना से बाहर निकलते हुए बाकी जिलों में भी जाएगी। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा अब पिछले 20 साल के दौरान भर्ती हुए हर अध्यापक का रिकॉर्ड चेक किया जाएगा। जिन भी अध्यापकों की डिग्री पंजाब राज्य से बाहर की होगी l उन सभी अध्यापकों की डिग्री को गहनता से जांच किया जाएगाl उसके पश्चात कि अगला फैसला किया जाएगा कि उस अध्यापक के मामले में क्या करना है ?
Read This Also :- पुलिस कर्मियों के नशे में शामिल होने की होगी जाँच
एडिशनल डिग्रियों (Fake Degree) को लेकर मुख्य विवाद
शिक्षा विभाग में नौकरी प्राप्त करने के पश्चात तरक्की हासिल करने के लिए अध्यापक को अगली डिग्री की जरूरत पड़ती है। जिसको लेकर अध्यापकों द्वारा एडिशनल डिग्रियां पंजाब राज्य की यूनिवर्सिटी से करने की जगह बाहरी राज्यों से ज्यादा की जा रही है l जिसको लेकर सवालिया निशान पहले भी उठते आए हैं l अब इस मामले में एडिशनल डिग्रियां लेने वाले सभी अध्यापकों की डिग्रियों (Fake Degree) को चेक किया जाएगा कि आखिरकार उन्होंने यह डिग्री पढ़ाई करके हासिल की है या फिर चंद हजार रुपए देते हुए डिग्री को हासिल कर लिया है।
रोजाना ब्रेकिंग न्यूज व ताजा ख़बरें पाने के लिए 77175-56441 को अपने whatsaap ग्रुप में शामिल करें
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l