— FAKE NEWS को बनाया जा रहा है आधार, बड़े स्तर पर फैलाया गया
दी स्टेट हैडलाइंस।
चंडीगढ़।
पंजाब में सरकारी स्कूलों की छुट्टी को लेकर बड़े स्तर पर खबर को फैलाया जा रहा है यह खबर सच्ची नहीं बल्कि झूठी खबर (FAKE NEWS) है क्योंकि अभी तक पंजाब के शिक्षा विभाग की तरफ से ऐसा कोई भी छुट्टी का ऐलान नहीं किया गया है।
देश के एक बड़े इंग्लिश अखबार के टाइटल के साथ इस खबर को बड़े स्तर पर फैलाया जा रहा है कि 9 अगस्त को पंजाब में सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे, क्योंकि पंजाब में दलित और क्रिश्चियन कम्युनिटी द्वारा बंद कॉल दी गई है। पंजाब का शिक्षा विभाग इस बात को लेकर हैरान है कि उनकी तरफ से इस तरह की किसी भी छुट्टी का ऐलान नहीं किया गया है परंतु पंजाब भर में यह खबर फैलाई जा रही है l इस मामले में फिलहाल अभी तक कोई भी अधिकारी खुलकर नहीं बोल रहा है परंतु जल्द ही जांच शुरू की जाएगी कि यह फेक खबर (FAKE NEWS) कहां से और क्यों फैलाई गई l
यह खबर भी पढ़े :
- भारत-पाक संबंधों के बीच एक परिवार की अनोखी कहानी, 68 बाद मिले भाई बहन
- Hindi Movie Leaked Online : यहाँ से हो रही है फिल्मे डाउनलोड
- Edusat : विद्यार्थियों के लिए मोटीवेशनल और कॅरियर काउंसलिंग के होंगे एजूसेट पर लैक्चर
- तेलंगाना के लोक गायक गद्दर का निधन
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l