जो लोग हिन्दू देवी देवतो का पहनावा लेंगे उन के खिलाफ भी होगी करवाई
दी स्टेट हेडलाइंस
जालंधर
पिछले दिनी माता श्री चिंतपूर्णी जी के बारे में मास्टर सलीम (Master Saleem) की तरफ से बोले अपशबद को लेकर FIR दर्ज हो गई है। मास्टर सलीम के खिलाफ धार्मिक भावनाओ को आहत करने के आरोप में IPC की धारा 295A के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। Master Saleem Virodh
मास्टर सलीम ने जालंधर के नकोदर में बाबा मुराद शाह के मेले में माता श्री चिंतपूर्णी जी के बारे में अपशब्द बोले थे जिस को लेकर हिन्दू संगठनों ने इस शब्द को लेकर मास्टर सलीम का विरोध किया था और पुरे भारत में मास्टर सलीम के खिलाफ कारवाई की मांग की गई थी। विवाद को बढ़ते को देखते हुए मास्टर सलीम ने माता श्री चिंतपूर्णी जी के दरबार में जाकर माफ़ी मांगी और पंडितो से भी इसको लेकर माफ़ी मांगी थी। Punjabi Singer Master Saleem
मास्टर सलीम की माफ़ी को लेकर हिन्दू संगठनों ने कहा था कि इसतरह के लोग पहले गलती करते है हमारी भावनाओ को भड़काते है फिर बाद में माफ़ी मांग लेते है। मास्टर सलीम की तरफ से मांगी माफ़ी को वह किसी भी हालात में माफ़ नहीं करेंगे। उसको लेकर पिछले कल मास्टर सलीम के खिलाफ प्रदर्शन रखा था, लेकिन पुलिस के कई उच्च अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया औऱ आश्वासन दिया था कि मास्टर सलीम के खिलाफ कारवाई की जा रही है और जल्दी ही एक्शन लिया जायेगा। इस कारण कल अपना धरना प्रदर्शन रद्द किया था।
Master Saleem: ये उन लोगो के लिए सबक जो हिन्दू समाज के खिलाफ बोलते है- परवीन शर्मा
इस मौके पर शिव सेना उद्व बाला साहब ठाकरे के पंजाब उप प्रधान परवीन शर्मा ने कहा कि आज मास्टर सलीम के खिलाफ पुलिस की तरफ से FIR दर्ज कर ली गई है।
यह खबर भी पढ़े :
- केले के फायदे जान हो जाएंगे हैरान, वजन कम और दिल को रखता है तंदरुस्त
- Kesar ke Fayde: केसर के सेवन से मिलते है गजब के फायदे
- Kaju Khane Ke Fayde: एक काजू कई बिमारियों पर भारी
- Apple Khane ke fayde: सेब के ग़जब फायदे, कई बिमारियों से रखता है दूर
ये उन लोगो के लिए सबक है जो हिन्दू समाज को कुछ नहीं समझते आज हमारे हिन्दू समाज के लोगो ने ये साबित कर दिया की हमारे हिन्दू समाज के बारे में कोई उपशब्द बोलेगा उस के खिलाफ इस तरह की करवाई होगी। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग हिन्दू देवी देवतो का पहनावा लेते है उन को भी चेतावनी है वह सुधर जाएँ। Master Saleem
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।