— CM Bhagwant Mann का बिक्रम मजीठिया को वापिसी जबाब
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
बिक्रम मजीठिया बोल रहा है कि यह फलाने की वीडियो उसके पास आ गई है। यह फलाने की वीडियो आने वाली है। मैं उसको लीक करूंगा। तो फिर पहले अपने वाले सुच्चा सिंह और शेर सिंह को देख लो। वाह , उन्होंने वीडियो में क्या कुर्बानी कर रखी है ? एक का नाम सुच्चा दूसरे का नाम शेर, वाह क्या कुर्बानियां इन्होंने कर रखी है ? यह वापसी जवाब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम मजीठिया को दिया है। बिक्रम मजीठिया द्वारा पिछले दिनों दावा किया गया था कि उसके पास एक वीडियो पड़ी है। जिसमें भगवंत मान (Bhagwant Mann) की कैबिनेट के एक मंत्री द्वारा ऐसा कार्य किया गया है कि वह उस मंत्री के साथ फोटो खिंचवाना तो दूर हाथ तक नहीं मिलाएंगे।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि वह उनको याद नहीं आ रहा है क्या ? पहले वह उन दोनों की वीडियो को याद करके देख ले कि उन दोनों ने क्या-क्या किया हुआ है। उसके बाद अगली बात करना।
सुखबीर बादल के पौतडे खोलूंगा अदालत में
मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने होशियारपुर में रैली के दौरान कहा कि सुखबीर बादल उन्हें मानहानि का नोटिस भेज रहे हैं। सुखबीर बादल उनसे माफी मांगने की की मांग करते हुए कहा है कि उन्होंने उनके परिवार की मानहानि की है, इसलिए वह माफी मांगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पहले सुखबीर बादल अपना “मान” दिखाएं “हानि” की बात बाद में करेंगे। असल में मानहानि नहीं बल्कि भगवंत मान हानि हुई है। अगर हिम्मत है तो कर कैसे मित्र ! तू कर केस मुझे तो मौका मिलेगा मैं जल्दी-जल्दी तारीख डलवाऊंगा। अदालत में मैं सिर्फ बालासर नहर की एक-एक ईट नहीं बल्कि बाकी रहता सारा कुछ भी बताऊंगा। मुझे यह सारा कुछ कोर्ट में बताने का मौका मिल जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आगे कहा कि सारे पंजाब को यह लौटकर खा गए और अब कहते हैं कि हम ईमानदार लोगों पर केस करेंगे।
यह भी पढ़े :
- Ola Electric Scooter Discount Offer: 26000 का डिस्काउंट, ऑफर लिस्ट जारी
- Bajaj Pulsar N250 on Road Price रूप और फीचर का राजा, बस इतनी कीमत पर लें जाये घर
- Honda Dio Price: कम कीमत में बेहतरीन फीचर और धांसू डिजाईन के साथ
- Mahindra Scorpio N ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, Tata और Maruti के छुटे पसीने
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।