Google Pixel 8 Pro: मोबाइल की दुनिया में तहलका मचाने आ रहा है जानी मानी कंपनी Google का Pixel 8 Pro, जो लांच होते है iPhone जैसी कंपनी पर भारी पडने वाला है। गूगल ने अपने मोबाइल में बहुत कुछ बदलाव किये है और इसमें AI फीचर को भी उपयोग में लिया गया है। आज इस आर्टिकल में हम आप को Google पिक्सेल के फ़ोन के बारे में बताने की कोशिश करेंगे।
Google Pixel 8 Pro Camera
सबसे पहले बात करते है इस खतरनाक धाकड़ मोबाइल फ़ोन के कैमरे के बारे में क्यूंकि कैमरा ही एक ऐसा फीचर है जिस को देख ही खरीददार खरीददारी करता है। इस स्मार्टफोन में आप को ट्रिपल कैमरा देखने को मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 50 MP Wide एंगल का है, दूसरा 48 MP का Ultra Wide एंगल और तीसरा 48 MP का Telephoto कैमरा वो भी 30x Digital Zoom के साथ उपलब्ध है। इस फ़ोन में डे नाईट फोटो क्लिक करने के लिए जबरदस्त डूएल LED Flash Light दी गई है जो की जबरदस्त फोटो लेने में काम आती है। कंपनी की तरफ से सेल्फी लवर का खास ख्याल रखते हुए 10.5 MP का Ultra Wide कैमरा दिया गया है। जो कि जबरदस्त सेल्फी लेता है।
गूगल पिक्सेल 8 प्रो की जबरदस्त Display
गूगल के इस जबरदस्त स्मार्टफोन में बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इस फ़ोन में आप को 6.7 Inch की OLED Display स्क्रीन दी गई है। इस फ़ोन का रेजोलुशन 1344×2992 और पिक्सेल Density 490 PPI है। इस जबरदस्त फोन को स्मूथ चलाने और स्पीड देने के लिए इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट भी शामिल किया गया है। इस फ़ोन में आप को पंच होल डिस्प्ले के इलावा गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी देखने को मिलता है।
Google Pixel 8 Pro Processor
अब बात करते है इस जबरदस्त फ़ोन में जबरदस्त प्रोसेसर के बारे में, क्यूंकि गूगल ने अपने कूद के प्रोसेसर Google Tensor G3 को यूज़ किया है। ये प्रोसेसर बहुत ही जबरदस्त पावरफुल होने के साथ साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा गया है।
Google Pixel 8 Pro battery & Charger
गूगल कंपनी की तरफ से इस फ़ोन में किसी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ी है और इस फ़ोन को अधिकतर चलने के लिए इसमें जबरदस्त धाकड़ बैटरी को इनबिल्ड किया है। इस फ़ोन में 5050 mAh की बड़ी बट्टर दी गई है। इस जबरदस्त बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 30 W चार्जर और USB Type C Cable भी दी गई है। कंपनी दावा करती है कि इस फ़ोन को फुल चार्ज करने यानी 0 से 100 प्रतिशत चार्ज करने के लिए सिर्फ 35 से 40 मिनट का समय लगता है। ये फ़ोन एक बार फुल चार्ज हो जाये तो ये फ़ोन 11 से 12 घंटे तक लगातार यूज़ किया जा सकता है।
Google Pixel 8 Pro Price in India
गूगल मोबाइल फ़ोन की कंपनी की तरफ से इस फ़ोन को 2 Varient में लांच किया है। Google Pixel की कीमत Indian Market में देखे तो इस फ़ोन का प्राइस 76 हजार के करीब है। Google Pixel 8 Pro का प्राइस लगभग 1 लाख 7 हजार रूपए है।
Google Pixel 8 Pro Specification
अब बात करते है इस जबरदस्त धाकड़ फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जो कि निचे दिए गये अनुसार है।
Feature | Specification |
Storage | 128 GB |
RAM | 12GB |
Display | 6.7 Inch |
Battery | 5050 mAh |
Fingerprint | Yes |
Facelock | Yes |
Processor | Google Tesor G3 |
Google Pixel 8 Pro Rivals
अगर बात करें इस जबरदस्त धाकड़ फ़ोन का मुकाबला Indian Market में Samsung Galaxy S23 से हो सकता है। सैमसंग कंपनी की तरफ से ये S सीरीज बहुत ही जबरदस्त है।
यह भी पढ़े :