— कल कैबिनेट मीटिंग में होगा प्रस्ताव पास
दी स्टेट हैड लाइंस
चंडीगढ़।
श्री हरिमंदिर साहिब से होने वाला रोजाना गुरबाणी के प्रसारण पर अब सरकार फैसला लेने जा रही है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आज के पश्चात गुरबाणी के प्रसारण को लेकर किसी भी तरह का टेंडर नहीं कर पाएगी l बल्कि गुरबाणी का प्रसारण मुफ्त में ही सभी चैनलों में देना होगा। यह फैसला कल चंडीगढ़ में होने जाने वाली कैबिनेट मीटिंग में लिया जाना हैl जबकि 20 जून को होने वाले विधानसभा सेशन के दौरान एक्ट में संशोधन कर दिया जाएगा। पंजाब सरकार द्वारा गुरुद्वारा एक्ट 1925 में एक नई धारा जोड़ते हुए यह संशोधन किया जाएगा l जिसके पश्चात एसजीपीसी किसी भी तरह से पवित्र गुरबाणी के प्रसारण को टेंडर के जरिए एक खास चैनल को नहीं दे पाएगी।
रोजाना ब्रेकिंग न्यूज व ताजा ख़बरें पाने के लिए 77175-56441को अपने whatsaap ग्रुप में शामिल करें
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l